#मायावती ने #कांग्रेस को दिया तगड़ा झटका
#मायावती ने #कांग्रेस को तगड़ा झटका देते हुए गठबंधन से साफ इनकार कर दिया है. आज उन्होंने मध्य प्रदेश और राजस्थान में अलग चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. मायावती ने अपने इस फैसले के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है.
इसकी वजह उन्होंने दिग्विजय सिंह को बताया है
इसकी वजह उन्होंने दिग्विजय सिंह को बताया है।लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर मायावती ने कहा कि दिग्विजय सिंह के रहते वह कभी भी कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेगी।
दिग्विजय सिंह को बताया BJP का एजेंट
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि दिग्विजय सिंह और कुछ अन्य नेता कांग्रेस-बीएसपी गठबंधन नहीं होने देना चाहते. उन्होंने ये भी कहा कि ये लोग बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं.
बीएसपी को खत्म करना चाहती है कांग्रेस
मायावती ने कहा कि आज कुछ नेता कह रहे हैं कि सीबीआई-ईडी की धमकी के चलते बीएसपी कांग्रेस से गठबंधन नहीं कर रही है. लेकिन असलियत ये है कि कांग्रेस इस गठबंधन के जरिए बीएसपी को खत्म करना चाहती है.
कांग्रेस गलतफहमी के साथ अहंकार में भी
उन्होंने कहा कि हम अपने सिद्धांतों के साथ कभी समझौता नहीं कर सकते. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस गलतफहमी के साथ-साथ अहंकार में भी है. कांग्रेस से गठबंधन न करने का फैसला बीएसपी मूवमेंट के हित में लिया गया है. मायावती ने कहा कि सिर्फ आदिवासी बहुल छत्तीसगढ़ में उनकी पार्टी क्षेत्रीय दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. बाकी राजस्थान और मध्यप्रदेश में अब बीएसपी अकेले ही चुनावी मैदान में उतरेगी.