Advertisements
#Mayawati : उप चुनाव में अब सपा की मदद नहीं करेंगी
AGENCY
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया#Mayawati का फोकस अब लोकसभा 2019 चुनाव पर है। कल पार्टी के विधायक, वरिष्ठ नेता तथा को-आर्डीनेटनर के साथ बैठक में मायावती ने आगे की रणनीति तय की है। जिसके तहत अब पार्टी प्रदेश में होने वाले उप चुनाव में किसी भी पार्टी का सहयोग नहीं करेगी।
किसी भी दल की मदद नहीं करेगी
- मायावती के इस बयान के बाद ऐसे कयास हैं कि अब बसपा कैराना लोकसभा के साथ बिजनौर के नूरपुर विधानसभा उप चुनाव में किसी भी दल का समर्थन नहीं करेगी।
- यह भी हो सकता है कि बसपा का कैडर उस हिसाब से चुनाव में प्रचार न करे, जैसा कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए गोरखपुर और फूलपुर की सीट पर किया था।
- राजनीतिक मंझदार में फंसीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश में अब सपा-बसपा गठबंधन के साथ राजनीति की मुख्यधारा में एक बार फिर वापसी की है। 2014 के लोकसभा चुनावों से मायावती को तगड़ा झटका लगा था, इसके बाद से पार्टी मुख्यधारा में आने के प्रयास में थी।
- कल मायावती की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि बसपा अब किसी उपचुनाव में किसी भी दल की मदद नहीं करेगी।
Loading...