RAHUL PANDEY
उत्तर प्रदेश
Meat Shop and Non Veg Hotel Closed for 9 Days: गाजियाबाद में 9 दिन के लिए मीट की दुकानें और नॉनवेज होटल बंद करा दिए गए हैं। नवरात्रि (Navaratri) के मद्देनजर ऐसा किया गया है। संभवत: गाजियाबाद में ऐसा पहली बार हुआ है जब मीट शॉप बंद कराने के लिए लिखित आदेश जारी हुआ है और उसका पालन कराने के लिए छह टीमें लगातार निरीक्षण भी कर रही हैं। (Meat Shop and Non Veg Hotel Closed for 9 Days)
मीट-मांस की दुकानें बंद कराई जाएं(Meat Shop and Non Veg Hotel Closed for 9 Days)
गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा ने एक अप्रैल को एक पत्र नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मिथलेश कुमार सिंह को लिखा। इसमें महापौर ने कहा कि 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक 9 दिवसीय नवरात्र का शुभारंभ हो रहा है। इसलिए शहर के सभी मंदिरों में साफ-सफाई व प्रकाश व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही शहर में सभी मीट-मांस की दुकानें भी आगामी 9 दिन के लि बंद कराई जाएं। इस क्रम में नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों को पत्र लिखते हुए इसका पालन करने के लिए कहा है।
ACCIDENT ON LUCKNOW AGRA EXPRESSWAY: डिवाइडर से टकराई कार, एक की मौत, तीन घायल
गाजियाबाद में लिखित आदेश पहली बार(Meat Shop and Non Veg Hotel Closed for 9 Days)
कहा जा रहा है कि गाजियाबाद में ऐसा पहली बार हुआ है कि सभी मीट शॉप व नॉनवेज होटलों को बंद करने के लिए नगर निगम से लिखित ऑर्डर जारी हुआ है। वरना हर बाद हर बार नवरात्रि पर मंदिरों के आसपास मीट शॉप बंद कराई जाती थीं और मुख्य रास्तों वाली दुकानों को कवर्ड करा दिया जाता था, ताकि खुला मीट किसी को दिखाई न दे। और इसके लिए भी लिखित ऑर्डर जारी होने की बजाय मौखिक आदेश जारी किए जाते थे।
FSO बोले- मीट दिखा तो बुलडोजर चलवा दूंगा(Meat Shop and Non Veg Hotel Closed for 9 Days)
खाद्य सुरक्षा अधिकारी एनएन झा ने शुक्रवार को शहर के कई इलाकों में जाकर मीट शॉप व नॉनवेज होटल बंद कराए। उन्होंने यह तक कहा कि अगर अब दिखाई दिया तो यहां से वहां तक बुलडोजर चलवाकर नष्ट करा दिया जाएगा।
निरीक्षण को छह टीमें बनाई गईं(Meat Shop and Non Veg Hotel Closed for 9 Days)
एनएन झा ने कहा कि नवरात्र में सभी मीट शॉप बंद रहेंगी। निरीक्षण के लिए छह टीमें बनाई गई हैं। अगर कोई आदेशों का उल्लंघन करेगा तो उसका मीट शॉप लाइसेंस रद कर दिया जाएगा।
CHAITRA AMAVASYA 2022: चैत्र अमावस्या पर बन रहे हैं खास योग, जानिए
कुछ दुकानदारों को थमाए नोटिस(Meat Shop and Non Veg Hotel Closed for 9 Days)
छह टीमों ने मीट शॉप का निरीक्षण करते हुए सेनेट्री एंड हाईजैनिक कंडीशन का पालन नहीं करने वाले मीट शॉप संचालकों को नोटिस दिए। जबकि कुछ दुकानें अवैध थीं, उन्हें बंद कराते हुए कोर्ट में वाद दायर करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। सहायक आयुक्त (खाद्य)- II विनीत कुमार ने बताया कि नवरात्रि पर्व के दौरान बिना मानकों के मीट विक्रय करते पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
CHAITRA NAVRATRI 2022: मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को लगाएं ये भोग