Advertisements
नवजीवन अखबार की री.लांचिंग के मौके पर केंद्र सरकार पर बरसे राहुल गांधी
बोले, 2019 में मोदी सरकार को सत्ता से हटा देंगे
Arti Pandey
#chandigarh
चीन की सरकार 24 घंटे में 50,000 युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाती है, जबकि मोदी सरकार मात्र 450 को ही रोजगार दे पाती है। 2019 में कांग्रेस दिल्ली से बीजेपी और मोदी सरकार को सत्ता से हटा देगी। हिंदुस्तान में मीडिया को डराया जा रहा है,
जो कि लोकतंत्र के लिए सही नहीं है। यह बात सोमवार को मोहाली के स्पोट्र्स स्टेडियम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कही। वहां यहां कांग्रेस के अखबार नवजीवन के री.लांचिग के मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि नवजीन अखबार को कांग्रेस की आवाज नहीं बल्कि जनता की आवाज़ बनना है। संडे नवजीवन के महात्मा गांधी विशेषांक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड. एजेएल के चेयरमैन मोतीलाल वोरा ने की। यहां पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद रहे।
मीडिया पर बड़े लोगों का कब्जा
मोहाली में संडे नवजीवन के महात्मा गांधी को समर्पित विशेषांक के विमोचन के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज अखबारों के पहले पेज पर शादियों के बारे में पढऩे को मिलेगा, स्पोट्र्स मिलेगा, क्रिकेट के बारे में मिलेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं के मुद्दे, रोजगार के मुद्दे, किसानों के मुद्दे, इन पर भी लिखा जाना चाहिए। लेकिन किसान, भ्रष्टाचार, युवाओं की समस्याओं आदि के बारे में पढऩे को नहीं मिलता। इसका कारण है कि मीडिया पर बड़े लोगों ने कब्जा कर लिया है और उसकी स्वतंत्रता खत्म हो गई है।
देश में दो मुद्दे बेहद अहम
राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर जमकर हमले किए। राहुल ने कहा कि देश में दो मुद्दे बेहद अहम हैं। युवाओं को रोजगार और किसानों की समस्या। इन दोनों को हल करने में मोदी सरकार विफल है। मोदी सरकार किसानों को लाइबिलिटी समझती है। उनको लगता है कि सोचते हैं कि मेक इन इंडिया से काम चल जाएगा। राहुल ने कहा कि किसान खेत में रात दिन जीतोड़ मेहनत करता है। कांग्रेस सरकार आने पर किसानों के खेत में पानी, बिजली, खाद और बीज के अलावा फसल की कटाई और उसका उचित दाम मिलने तक पार्टी उनके साथ खड़ी रहेगी।
हर संस्थान पर हमला हो रहा- राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि देश की सभी संस्थाओं पर आक्रमण हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट जज कहते हैं काम नहीं करने दिया जाता, सेना के जनरल ने कहा कि मोदी जी ने सेना को निजी संपत्ति बना रखा है, उसका राजनीतिक इस्तेमाल हो रहा है, बीजेपी मंत्रियो को धमकाया जाता है। देश के हर संस्थान पर हमला हो रहा है। कांग्रेस और विपक्ष के सभी दल इस हमले के खिलाफ खड़े हैं। 2019 में हम बीजेपी को दिल्ली सरकार से हटाकर ही दम लेंगे। जनता के बीच तय हो चुका है कि नरेंद्र मोदी और बीजेपी को सत्ता से हटाना है।
Loading...