RAHUL PANDEY
बिना ड्रग लाइसेंस के कल्याणपुर स्थित स्टार हेल्थकेयर हास्पिटल में मेडिकल स्टोर संचालित किए जाने के मामले में तीन पर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट कोर्ट में खाद्य एवं औषधि विभाग की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। यहां से विभाग की टीम को भारी मात्रा में दवाइयां मिली थीं जिसकी कीमत लाखों की है। ड्रग इंस्पेक्टर संदेश मौर्य ने बताया कि बिना लाइसेंस के यहां मेडिकल स्टोर संचालित मिला था। इसपर तीन लोगों के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
KANPUR NEWS : 33 वायल मिला ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन, कोर्ट में मुकदमा
इस शहर के दिवानों ने दो दिनों में गटकी आठ करोड की शराब
सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के साथ जिम्मेदारों पर भी कार्रवाई
ड्रग इंस्पेक्टर (drug inspector) संदेश मौर्य ने बताया कि कल्याणपुर स्थित स्टार हेल्थकेयर हास्पिटल में बगैर ड्रग लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चलाए जाने की सूचना मिली थी। इसको लेकर एक टीम बनाई गई। टीम ने पुलिस बल के साथ हास्पिटल पर छापा मारा। मौके पर स्टार हेल्थकेयर हॉस्पिटल (Star Healthcare Hospital) के द्वितीय तल पर भारी मात्रा में कई प्रकार की एलोपैथिक औषधियों का भण्डारण पाया गया। मौके पर मेडिकल स्टोर में ममता उपस्थित पायी गयी। जिन्होने यह स्वीकार किया कि मैं इस मेडिकल स्टोर की पार्टनर हॅू एवं मेरे अतिरिक्त दो अन्य पार्टनर सुमन वर्मा एवं दीप्ति देवी हैं।
कोरोना वायरस से सम्बंधित पोस्ट करने को दण्डनीय अपराध घोषित !
#CORONA : रात 12 बजे से 7 दिन तक भारत बंद रखने का फैसला !
सपा विधायक इरफान सोलंकी की दो मामलों में कोर्ट में पेशी, रिमांड पर भेजा
दही-गुड़ खाने से वजन कम होने के साथ मिलेंगे ये फायदे
मौके पर ममता द्वारा दवाओ के भण्डारण एवं कय-विक्रय से सम्बन्धित लाइसेन्स प्रस्तुत करने हेतु टीम द्वारा कहा गया, परन्तु ममता द्वारा अवगत कराया गया कि उनके पास किसी भी तरह का कोई औषधि लाईसेन्स नहीं है। सभी औषधियों को नियमानुसार सील कर कल्याणपुर थाने में जमा करा दिया गया था, जिसका मूल्य लगभग 3.5 लाख रूपये था। अग्रिम विवेचना पूर्ण करते हुये ममता, सुमन वर्मा एवं दीप्ति देवी के विरूद्ध अवैध रूप से औषधियों के क्रय-विक्रय एवं भण्डारण के कारण मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट में मुकदमा दाखिल किया गया।