RAHUL PANDEY
बिना ड्रग लाइसेंस और नकली दवाओं की धरपकड को लेकर खाद्य एवं औषधि विभाग लगातार अभियान चला रहा है। बिरहाना रोड में गुरूवार को नकली दवा बेचे जाने की सूचना पर पहुंची विभाग की टीम ने बिना ड्रग लाइसेंस करोडों की दवाई पकडी है। ड्रग इंस्पेक्टर संदेश मौर्य ने बताया कि यहां बिना ड्रग लाइसेंस गोदाम में करोडों की दवाएं मिली हैं। इन सबको सील कर नमूने लिए गए हैं। इनको जांच के लिए भेजा जाएगा। साथ ही गोदाम को सीज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एचआरटीसी में ड्राइवर-कंडक्टर के खाली पद भरने के लिए होगी भर्ती
डीके लोकसभा चुनाव के बाद CM बनेंगे
मेन रोड में व्यापारी पर ताबडतोड फायरिंग कर लूट
बिरहाना रोड में विक्की लालवानी की एजीपीएस फार्मास्यूटिकल्स फर्म में दवाओं की बिक्री का काम होता है। इनकी एक दुकान और एक गोदाम। बीते रोज कलेक्टर गंज पुलिस ने नकली दवाएं पकडी थीं। बताया जा रहा है इसमें इस फर्म का नाम भी आया था। एसीपी कलेक्टरगंज की सूचना के बाद ड्रग इंस्पेक्टर संदेश मौर्य ने टीम के साथ गोदाम में छापा मारा। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि नकली दवा बेचे जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद कार्रवाई की गई तो बिना लाइसेंस यहां दवाएं रखी मिली। करीब चार से पांच बडे कमरों में दवाएं रखी हुई हैं। दवा कहां से खरीद गई यह भी देखा जा रहा है। बिना लाइसेंस दवाएं मिली हैं उन्हें सील कर रखा दिया जाएगा। इसके बाद इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। दवाओं के नमूनों को जांच के लिए भेजा जाएगा। अब तक करीब पचास लाख की दवाएं सील किया जा चुका है। Medicine worth crores received without drug license
लाइसेंस लेना होगा स्पा और मसाज सेंटरों को तेल-दवा के लिए
भाजपा मिशन 2024, मिस्ड कॉल से महासंपर्क अभियान
दीपावली में 82 नमूने लिए 40 फेल, महीनों बाद आई रिपोर्ट
शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू, दूसरी बार प्रमिला पांडेय लेंगी शपथ
तीन जिलों के ड्रग इंस्पेक्टरों ने की कार्रवाई
दरअसल सूचना थी कि करोडों का नकली माल यहां रखा है, इसके चलते तीन जिलों के ड्रग इंस्पेक्टर ने संयुक्त रूपा से छापेमारी कार्रवाई की। ड्रग इंस्पेक्टर इटावा रजत कुमार पाण्डेय, कानपुर देहात रेखा सचान, ज्योत्सना आनंद औरैया शामिल रहे। दवाओं से संबंधित फाइलों की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि कार्रवाई देर रात तक जारी रहेगी।