RAHUL PANDEY
KANPUR
प्रदेश सरकार (State Government) व शासन सुव्यवस्था और सुविधाएं देकर प्रदेश में निवेश के लिये उद्योगपतियों व व्यापारियों को अनुकूल माहौल देने की जुगत में है। ऐसे में व्यापारियों की सुरक्षा, सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नरेट कानपुर की ओर से पुलिस लाइन सभागार में व्यापारियों के साथ बैठक की गई। व्यापारियों ने बताया कि गलत ई-चालान, बाजारों में पार्किंग नहीं होने समेत कई बड़ी समस्याओं का उनको सामना करना पड़ रहा है। पुलिस कमिश्नर ने जल्द से जल्द निस्तारण करने का भरोसा दिलाया।
मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने एप का किया ट्रायल, कहां है ई-बस, बताएगा एप, 14 से होगा शुरू
फ़ीटा के महामंत्री उमंग अग्रवाल द्वारा फजलगंज औद्योगिक क्षेत्र में मालवाहक वाहनों के आवागमन को यातायात विभाग द्वारा बाधित करने की समस्या बताई। ई-रिक्शा के चालकों की जांच कराने और ई रिक्शा के संचालन के लिए मापदंड तय करने और उनकी अराजकता रुकने के मांग की। व्यापारियों और उद्यमियों के गलत तरीके से किए गए ट्रेफिक चालान को सुनवाई हेतु ट्रैफिक विभाग से एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने की मांग की ।
मोदी सरकार के बजट में किसे क्या मिल रहा?
बाजारों में पैदल गश्त और पार्किंग की मांग
बैठक में पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड के साथ ही ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी, चारों जोन के डीसीपी, डीसीपी यातायात, एडीसीपी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में अपनी बात रखते हुए व्यापारियों में से कपिल सब्बरवाल ने कहा की व्यापारियों के साथ संवाद हो जनता के साथ संवाद हो। पूर्व के समय में बाजारों में शाम को अधिकारी पैदल गश्त करने निकलते थे। इस दौरान जनता से और व्यापारियों से मिलते थे संवाद करते थे उसी तरीके से यह व्यवस्था शुरू की जाए।
व्यापारियों की हर माह बैठक हो, ट्रैफिक यातायात एवं नो एंट्री के संबंध में व्यापारियों ने अपनी समस्याएं बताईं। व्यापारी बोले बाजारों में पार्किंग नहीं है जिसकी वजह से ट्रैफिक पुलिस चालान कर देती है कई जगह वसूली करने की भी शिकायत की गई। इस शिकायत का पुलिस आयुक्त द्वारा संज्ञान में लेकर जांच कराकर कार्रवाई करने को कहा गया।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में धौलपुर उद्योग व्यापार मंडल से कपिल सब्बरवाल, अनूप तिवारी, यशपाल सिंह, कानपुर व्यापारी एसोसिएशन से संजय टंडन, पुष्पेंद्र जायसवाल, सरदार सरबजीत सिंह, कानपुर उद्योग व्यापार मंडल श्याम बिहारी गुट से विनोद गुप्ता, राजेश गुप्ता, पारस गुप्ता, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से चांद शुक्ला जी गांधी, फीटा से उमंग अग्रवाल, शिव कुमार गुप्ता, ऑल इंडिया प्रांतीय व्यापार मंडल से कृष्ण कुमार दुबे, इंडस्ट्री से मिक्की मनचंदा , बृजेश अवस्थी, जय मुरनानी मौजूद थे।
GSVM में टीबी पेशेंट्स के लिए बनी खास लैब
मतदान प्रतिशत में कानपुर पीछे, कानपुर देहात अव्वल
एसपी डायल-112 राहुल मिठास पर हाईवे पर मोटी वसूली कराने का गंभीर आरोप