Milkipur Assembly News : अयोध्या (Ayodhya) की मिल्कीपुर उपचुनाव (Milkipur Bypoll 2025 result) की तस्वीर अब साफ हो चुकी है, उपचुनावों का फैसला भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आया है। Milkipur Assembly News
कुल तीस राउंड की मतगणना में बीजेपी के प्रत्याशी चद्रभानु पासवान 60 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ चंद्रभानु पासवान के रूप में मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र को अपना 18वां जनप्रतिनिधि मिल गया है। समाजवादी प्रत्याशी अजीत प्रसाद को करीब 80 हजार वोट मिले हैं।
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। भाजपा जीत की ओर बढ़ती दिख रही है। अब तक 30 में से 17 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। इसमें भाजपा 41,724 वोटों से आगे चल रही है। भाजपा के चंद्रभानु पासवान को 87,328 और सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 45,604 मिले हैं। Milkipur Assembly By-elections
भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल है। वहीं, सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद और उनके सांसद पिता अवधेश प्रसाद सुबह से घर से ही नहीं निकले हैं।
पूर्व भाजपा प्रवक्ता अवधेश पांडेय ने कहा- अयोध्या में सपा ने राम का अपमान किया। जनता उसका बदला लेगी। इस पर सांसद अवधेश प्रसाद ने पलटवार किया है। कहा- भाजपा ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके बाद भी भाजपा हारेगी। Milkipur News
IGRS में गिरी रैंकिंग की गाज अफसरों पर, नगर आयुक्त को तल्ख लेटर भेजा
काउंटिंग शुरू होने से पहले भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान मां कामाख्या देवी मंदिर पहुंचे। वहां पर पूजा-अर्चना की।
मिल्कीपुर में लोकसभा चुनाव में जीते सपा उम्मीदवार अवधेश प्रसाद के बेटे अजित प्रसाद और बीजेपी के चंद्रभानु के बीच मुकाबला है। दोनों दलित वर्ग के पासी समाज से आते हैं।
क्यों हुआ उपचुनाव?
मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद सपा विधायक थे। 2024 लोकसभा चुनाव में सपा ने उन्हें लोकसभा चुनाव लड़वाया। वह अयोध्या (फैजाबाद) से सांसद बन गए। तब से यह सीट खाली थी।
भाजपा ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया- अवधेश प्रसाद
सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा- मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना चल रही है। भाजपा ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। हमने कई बार चुनाव आयोग के सामने पूरी बात रखी। हमारी सारी शिकायतें चुनाव में साबित हो रही थी। भाजपा के गुंडे बूथ कैप्चर कर रहे थे, लेकिन चुनाव आयोग ने कुछ नहीं किया। इसके बावजूद भाजपा हारेगी। सपा का उम्मीदवार जीतेगा।