ARTI PANDEY
कानपुर
मिलावट करने वाले आधुनिक तरीके से लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। अफसर भी एडवांस तरीके से कार्रवाई करें, ताकि मिलावटखोरों पर शिकंजा कसा जा सके। आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र ने शनिवार को सर्किट हाउस में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में लोगों के स्वास्थ्य को खराब करने वाले खाद्य पदार्थ को बिकने नहीं दिया जाएगा। सभी मंडलों में नमूनों की जांच को लेकर लैब बन रहे हैं। इससे जांच रिपोर्ट में तेजी आएगी।
लायंस क्लब ग्रेटर ने दीपावली पर आयोजित की ‘कैसिनो थीम’ पार्टी
छठ में क्यों लगाती हैं महिलाएं लंबा सिंदूर, जानें…
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि…
राज्यमंत्री ने कहा कि ड्रग इंस्पेक्टर छापेमार कार्रवाई में तेजी लाएं। अधिक से अधिक दवाओं के नमूने लें और जांच को भेंजे। आयुर्वेद वाली दवाओं की भी जांच करें कि उसमें कोई मिलावट तो नहीं है। उन्होंने कहा कि दवाओं और इंजेक्शन की जांच रिपोर्ट में जो नमूने फेल हुए हैं, संबंधित पर कार्रवाई की जाए। समीक्षा बैठक में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि त्योहार के दौरान टीम ने 49 दुकानों पर छापे मारे और 84 नमूने भरे। छह हजार सात सौ 27 किग्रा माल को सीज किया, जिसकी कीमत आठ लाख रुपये के करीब है। इस वित्तीय वर्ष तीस सितंबर तक 67 लाख 85 हजार रुपये का जुर्माना एडीएम सिटी कोर्ट से लगाया गया है।
छठ पर्व में सूर्य की बहन के साथ पूजी जाती हैं दोनों पत्नियां
कैसे हुई छठ महापर्व की शुरुआत, जानें…
खाली पडे पदों पर चुप्पी साध गए मंत्रीजी
दुकानों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, लेकिन खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग में फूड सेफ्टी अफसर के सृजित पदों की संख्या केवल 27 है। इनमें से 23 एफएसओ ही कार्यरत हैं। इतने कम अफसरों के होने की बात पूछे जाने पर राज्यमंत्री चुप्पी साध गए। विभाग के कार्यों का बखान तो किया, पर यह नहीं बताया कि कम अफसरों से मिलावटखोरों की धरपकड़ कैसे की जाएगी?
छठ पूजा में ध्यान रखें इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण नियम
छठ पूजा? नहाए-खाय और खरना की तारीखें और पूजन सामग्री