ANURAG DWIVEDI
योगी सरकार (YOGI SARKAR) के विवादित मंत्री राकेश सचान Minister Rakesh Sachan ने सेशन कोर्ट में अपील दाखिल की है। यह अपील बीते रोज आर्म्स एक्ट में चले रहे मुकदमे में निचली कोर्ट के फैसले के खिलाफ की गई है। एमपीएमएलए MPMLA कोर्ट के विशेष न्यायाधीश सोमवार को इस पर सुनवाई कर सकते हैं। बता दें कि 8 अगस्त को इस मामले में मंत्री राकेश सचान ने सरेंडर किया था, जिसके बाद अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट 3 ACMM-3 आलोक यादव ने उन्हें एक साल की कैद और 1500 रूपये जुर्माना की सजा सुनाई थी। जिसके बाद मौके पर ही जमानत मिल गई थी।
मंत्री राकेश सचान को एक साल की सजा, जमानत भी मिली,1500 का जुर्माना
कान्हा उपवन गौशाला नस्ल सुधार से होगी आत्मनिर्भर
अजा एकादशी कब है? पूजा- विधि, शुभ मुहूर्त और पूजन सामग्री
31 साल पुराने एक मामले में दोषी (Minister Rakesh Sachan Case)
साल 1991 में राकेश सचान Rakesh Sachan से पुलिस ने एक अवैध हथियार बरामद किया था। उस वक्त वो सपा के साथ थे। इस मामले में सशस्त्र अधिनियम के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। नौबस्ता में 13 अगस्त 1991 को तत्कालीन एसओ बृजमोहन उदेनिया ने राकेश सचान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी केस में कानपुर (KANPUR) की अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट-3 की अदालत में सुनवाई हुई। राकेश सचान को 31 साल पुराने एक मामले में कोर्ट ने दोषी ठहराया है।
एक मौत के बाद जागा प्रशासन, डीएम पहुंचे रावतपुर, दिए निर्देश
यूपीपीसीएल एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट भर्ती आवेदन शुरू
ACMM-3 के रीडर ने राकेश सचान के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी थी (Minister Rakesh Sachan Case)
6 अगस्त को ACMM-3 कोर्ट से सजा के बिंदु पर सुनवाई के बाद अदालत को सजा होनी थी। मंत्री को दोषी करार दिये जाने की सूचना पर वकीलों और समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया था। इसी बीच राकेश सचान कोर्ट के आदेश की प्रति लेकर ही कोर्ट से चले गए थे। अभियुक्त द्वारा आदेश की प्रति ले जाने से कोर्ट में अफरा तफरी का माहौल हो गया था। दिनभर की आपाधापी के बाद देर शाम ACMM-3 के रीडर ने राकेश सचान Rakesh Sachan के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी थी। वहीं पुलिस ने अब तक इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर की जांच के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। और जांच बीते दस दिनों से की जा रही है। (Minister Rakesh Sachan Case)
मंत्री राकेश सचान की पत्नी सीमा सचान की मुश्किलें बढ सकती हैं
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर CBI रेड, BJP के साथ कांग्रेस
बुंलेदखंड में कम पानी में खेती और बागवानी के गुर सिखाएगा इजरायल का दल