ANURAG DWIVEDI
KANPUR
अब एमएसएमई मंत्री राकेश सचान (Rakesh Sachan) की पत्नी सीमा सचान (SEEMA SACHAN) की मुश्किलें बढ सकती हैं। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा सचान के स्टाम्प चोरी (STAMP THEFT) के मामले में फिर जांच शुरू हो गई है। बीते रोज डीएम विशाख जी (DM VISHAKH JI) की कोर्ट ने सहायक महानिरीक्षक निबंधन (एआईजी) को आदेश दिया है कि जूही कलां में सीमा सचान के नीलम कांपलेक्स का स्थलीय निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट 25 अगस्त के पहले सौंपे। दरअसल कलक्टर कोर्ट ने यह आदेश सीमा सचान की ओर से एडीएम (ADM) वित्त एवं राजस्व की 2019 में की गई जांच पर सवाल उठाए जाने के बाद दिए हैं। इस जांच रिपोर्ट में उन पर व्यावसायिक परिसर को खरीदने के दौरान 20.70 लाख रुपये की स्टांप कमी की बात पकड़ी गई थी। (Rakesh Sachan news)
नयागंज मेट्रो स्टेशन पर कॉनकोर्स लेवल के कास्टिंग का कार्य आरंभ
सरकार ने 8 यूट्यूब चैनल पर लगाया बैन
एफआईआर दर्ज हुई तो मंत्री पद जाना तय!
डीडीओ पर अवैध तरीके से पचास लाख रुपए का भुगतान का आरोप, सीडीओ ने शुरू की जांच
क्या था मामला(Rakesh Sachan news)
2019 में एडीएम वित्त एवं राजस्व रहे वीरेंद्र पांडेय ने 4.59 करोड़ रुपये की कीमत के भवन की स्टांप की जांच की थी। जांच आख्या में एडीएम ने कहा कि संपत्ति के निरीक्षण के दौरान पक्ष के लोग मौजूद थे। निरीक्षण के समय नीलम कांपलेक्स में अलग-अलग नाम से कई दुकानें संचालित मिलीं।
बेसमेंट पर 187.62 वर्गमीटर, भू तल 291.10 वर्गमीटर, प्रथम व द्वितीय तल पर 251.15-251.15 वर्गमीटर का निर्माण मौजूद था। निर्माण 20 साल पुराना है और पूरी तरह से व्यावसायिक है। ऐसे में प्रतिवादी ने जानबूझकर भारतीय स्टांप अधिनियिम 27 का उल्लंघन किया है।
कार, मोटरसाइकिल चलाने वालों के लिए नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान
प्रथम पुरस्कार सुब्रत गोस्वामी, दूसरा पुरस्कार स्वस्तिका ने जीता
यूपी में सरकारी अफसरों-कर्मचारियों के स्थानांतरण के संबंध में नया आदेश जारी
राकेश सचान हैं जमीन खरीद में गवाह(Rakesh Sachan news)
केशव नगर निवासी नीलम श्रीवास्तव से जिस जमीन को सीमा सचान ने खरीदा था उस जमीन की खरीद के दस्तावेजों में मंत्री राकेश सचान का नाम गवाह के तौर पर रजिस्ट्री में दर्ज है। दूसरे गवाह के तौर पर अधिवक्ता अमित गुप्त का नाम दर्ज था जिन्होंने रजिस्ट्री को ड्राफ्ट और कंप्यूटर टाइप कराया था।
अमूल और मदर डेयरी ने बढ़ा दिए दूध के दाम
1 करोड़ की स्टांप चोरी में बोले सपा विधायक, कहा सरकार की अदालत में सुनवाई नहीं