संक्रमण पर रोक लगाई जा सके…
देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से किराना दुकानदारों, सब्जी विक्रेताओं और दूसरे व्यापारियों की कोरोना जांच करवाने को कहा है, ताकि संक्रमण पर रोक लगाई जा सके।
मंत्रालय का कहना है कि ये लोग कोरोना के वाहक हो सकते हैं। अगर इन लोगों की जांच कराई जाए तो संक्रमण के आंकड़ों को रोकने के साथ मौत की दर को भी कम किया जा सकता है।
यह भी पढें :
ऐसा, ज्योतिर्लिंग जिसके दर्शन मात्र से ही होती हैं हर मनोकामना पूरी
ऐसा ज्योतिर्लिंग जहां तीन प्रसिद्ध नदियों का होता हैे “महासंगम”
एक लाख के इनामी बदमाश हनुमान पांडे का एनकाउंटर
#KANPURNEWS : CMO को महापौर ने सुधार की दी चेतावनी
#JANMASHTAMI : इस साल बन रहा वृद्धि योग, ये राशि वाले होंगे…
स्वास्थ्य विभाग के सचिव राजेश भूषण ने राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों के मुख्य सचिव और प्रमुख सचिवों को पत्र लिखकर यह बात कही है। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि एंबुलेंस में ऑक्सीजन की व्यवस्था रखी जाए जिससे कोरोना के गंभीर रोगी को ऑक्सीजन की कमी महसूस न हो। एंबुलेंस न मिलने के मामले की निगरानी की जाए। कोरोना से होने वाली मौतों का ऑडिट हर सप्ताह किया जाए।