RAHUL PANDEY
कानपुर: उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) के निर्देश पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कानपुर (KANPUR) द्वारा 18 दिसंबर को विश्व अल्पसंख्यक दिवस पर विकास भवन स्थित सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले धर्मगुरु उपस्थित रहे। इस मौके पर वक्ताओं ने अल्पसंख्यकों हित की रक्षा व उनके उत्थान को लेकर चर्चा कि कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार ने की।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को बताया साथ ही कहा कि इस गोष्ठी में जो भी मुद्दे सामने आए हैं। उन सब पर गंभीरता से विचार करके आगे काम किया जाएगा। गोष्ठी को संबोधित करते हुए शहर काजी कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब ने कहा कि अल्पसंख्यकों की शैक्षिक स्थिति बहुत ही दयनीय है। जिसको प्रदेश व केंद्र सरकार को देखने की जरूरत है। हम हर साल 18 दिसंबर को अल्पसंख्यक दिवस तो मनाते हैं। लेकिन उस पर काम नहीं हो पाता हमको हर 3 माह में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर चर्चा कर समीक्षा करनी होगी। इसी तरह क्रिश्चियन समुदाय से पादरी डायमंड यूसुफ ने कहा कि अल्पसंख्यकों को जागरूक होने की जरूरत है। और अपने अधिकार को किस तरह से हासिल करें इसके लिए संघर्ष करने की जरूरत है।
सिख समुदाय से सरदार राजेंद्र सिंह निटा ने कहा कि गुरुद्वारों में भी इस तरह की गोष्टी कर अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जाए। जिससे सभी को उनका हक मिले अल्पसंख्यक महासभा के महामंत्री महबूब आलम खान ने कहा कि आज विश्व अल्पसंख्यक दिवस है। पूरी दुनिया में अल्पसंख्यक अपने अधिकारियों की रक्षा के लिए एक दूसरे को जागरूक कर रहे हैं। हमारा मुल्क का लोकतंत्र और उसका संविधान हमें पूरी आजादी देता है। अपनी स्थिति पर चिंता करें और उसे केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सामने रखें जिससे अल्पसंख्यकों की शैक्षिक स्थिति सामाजिक स्थिति आदि सरकारों के सामने आए और हम अल्पसंख्यकों का भी उत्थान हो साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का सही प्रचार प्रसार हो हर कौम के कुछ मुद्दे होते हैं। हम अल्पसंख्यकों के विभिन्न तरह के मुद्दे हैं जो सरकार के सामने ऐसे दिवस के मौके पर रखने का मौका मिलता है। कानपुर (KANPUR) में वक्फ संपत्ति व कब्रिस्तान पर अवैध कब्जे को लेकर भी सरकार को अहम कदम उठाना चाहिए। जिससे भविष्य में यह संपत्ति आदि सुरक्षित रहे गोष्ठी का कुशल संचालन कर रहे नायब शहर काजी कारी सगीर आलम हबीबी ने मदरसों के विभिन्न मुद्दों व समस्याओं पर अपनी बात रखते हुए 03 बिन्दुओं पर ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया।
1- मदरसों के आलिया शिक्षक हाईस्कूल समकक्ष शिक्षक हैं उन्हें भी हाईस्कूल स्केल दिया जाए , अभी तक फौकानिया यानी जूनियर स्केल दिया जा रहा है।
2- मदरसा आधुनिकीकरण योजनान्तर्गत नियुक्त मदरसो के शिक्षकों का बकाया 4 सालों से भी अधिक वेतन रीलीज किया जाए।
3- मदरसों की कामिल व फाजिल डिग्रियों को यूनिवर्सिटी से जोड़ो जाए ताकि छात्र इन डिग्रियों से आगे की पढ़ाई कर सके ।
इस मौके पर कारी अब्दुल मुतातलिब मुफ्ती हनीफ बरकाती रशीद अनवर बीपी बौद्ध सरदार हरप्रीत सिंह गोविंद राहुल जेम्स सुमित मसीह वक्फ स्पेक्टर राजकुमार बाबू हरिओम यादव गीता पाल आदि।
मेरठ एसडीएम, उन्नाव तहसीलदार समेत छह पर कार्रवाई की संस्तुति करेंगे डीएम
गया प्रसाद लेन में छापा, 80 लाख रूपये की पकडी नकली काॅस्मेटिक
आनंदेश्वर मंदिर प्रवेश द्वार से हटेंगे कब्जे, प्रशासन ने गठित की टीम
कारगिल पार्क में बोटिंग के 10 और 15 रुपए
पूजा में मंत्रों का करे सही उच्चारण, अन्यथा पड़ सकता है नकारात्मक प्रभाव
562 मतदान केंद्रों में 56 अति संवेदनशील प्लस और 154 अति संवेदनशील
आबकारी विभाग ने पांच रेस्टोरेंट पर दर्ज किया केस
न्यूरो और गेस्ट्रो के पेशेंट्स को नहीं जाना होगा PGI और KGMU