Miss Universe 2024: एक बार फिर से दुनिया को नई मिस यूनिवर्स 2024 मिल चुकी है। Miss Universe के नाम की घोषणा कर दी गई। इस बार मिस यूनिवर्स 2024 का खिताब मिस डेनमार्क यानी विक्टोरिया कजेर को मिला है। Miss Universe 2024
ये एक्टर बना भारत में सबसे ज्यादा फीस लेने वाला Actor
पहली रनर-अप नाइजीरिया की चिडिम्मा अडेटशिना, दूसरी रनर-अप मैक्सिको की मारिया फर्नांडा बेल्ट्रान जबकि तीसरी रनर-अप थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगस्री रहीं। वहीं वेनेज़ुएला की इलियाना मार्केज चौथी रनर-अप रहीं। लेकिन इस प्रतियोगिता में भारत को हार का सामना करना पड़ा।
भारत से रिया सिंघा ने भी इस आयोजन में शिरकत की थीं जिन्होंने टॉप 30 में अपनी जगह पक्की कर ली थी। लेकिन फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पिछले साल की मिस यूनिवर्स रहीं निकारागुआ की शेन्निस पालासियोस ने अपने हाथों से विक्टोरिया कजेर के सिर पर ताज सजाया।
इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी का रिलेशनशिप कंफर्म!
जज बने थे ये लोग
जूरी पैनल में फैशन, मनोरंजन, कला और बिजनेस की दुनिया के मशहूर लोग शामिल हुए थे। उनमें एमिलियो एस्टेफन, कैमिला गुइरीबिटी, जेसिका कैरिलो, माइकल सिन्को, ईवा कैवल्ली, नोवा स्टीवंस, जियानलुका वाची, फरीना, गैरी नादेर, गैब्रिएला गोंजालेज शामिल थे।
मैक्सिको में हुई प्रतियोगिता
आपको बता दें कि इस साल का मिस यूनिवर्स 2024 सौंदर्य प्रतियोगिता का 73वां संस्करण शनिवार को एरिना सीडीएमएक्स मैक्सिको सिटी, मैक्सिको में आयोजित किया गया था। कंपटीशन में 125 देशों की प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था। इस बार का मिस यूनिवर्स का ताज बेहद खास माना जा रहा है। ताज को ‘लुमिएरे डे ल’ इनफिनी’ नाम दिया गया था जिसका अर्थ अनंत का प्रकाश है।
Baazigar Sequel: पर्दे पर फिर लौटेंगे ‘बाजीगर’
जानें, कैसी है सूर्या की कंगुवा, पढ़ें रिव्यू
ये ताज महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रतिनिधित्व करता है। इसे हीरों के साथ-साथ 23 गोल्डन पर्ल से भी सजाया गया था। इसे 2 वर्ष में फिलिपिंस के कारीगरों ने पारंपरिक टेक्नीक की मदद से बनाकर तैयार किया था। आपको बता दें कि इससे पहले तीन बार भारतीय ब्यूटी क्वीन्स ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर भारत का नाम रोशन किया था।
द होम रन…. सिद्धू जी इज बैक; अर्चना की कुर्सी पर बैठे सिद्धू
क्वालिफाई हुई फिल्म Sunflowers Were the First Ones to Know
कौन हैं विक्टोरिया कजेर
अपनी खूबसूरती से मिस यूनिवर्स का ताज जीतने वाली विक्टोरिया कजेर पेशे से एक बिजनेस वुमेन और वकील हैं। 21 साल की विक्टोरिया बहुत अच्छी डांसर भी हैं। सिर पर ताज सजने के बाद भी विक्टोरिया कजेर ने कहा कि मै कभी भी अपने लाइफस्टाइल को नहीं बदलूंगी। मैं आज तक जिस तरह से जी रही थी, आगे भी वैसे ही रहूंगी।
वो एक्ट्रेस, जो पिता से करती थी नफरत, नहीं हुई
Salman Khan On Karan Arjun Re Release
Kanguva : इवेंट से सामने आईं ऐसी तस्वीरें