RAHUL PANDEY
कानपुर खंड स्नातक निर्वाचन व शिक्षक सीट में कानपुर मतदान प्रतिशत मामले तीनों जिलों से पीछे रहा। अफसरों के लोगों के जागरूक न करने और एमएलसी चुनाव को लेकर संजीदा न होने से कानपुर नगर का मतदान प्रतिशत सबसे कम रहा। तीनों जिले कानपुर नगर, कानपुर देहात और उन्नाव स्नातक सीट पर 40.93 और शिक्षक सीट पर 68.93 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं, कानपुर नगर में स्नातक सीट के लिए 39.91 और शिक्षक सीट के लिए 61.98 प्रतिशत वोट पड़े। मतदान प्रतिशत में कानपुर देहात अव्वल रहा। मतदान के बाद पुलिस की कड़ी सुऱक्षा में मतपेटियों को आईटीआई पांडुनगर स्थित स्ट्रांग रूम तक पहुंचाया गया। दो फरवरी को मतगणना की जाएगी और शाम तक रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।
एसपी डायल-112 राहुल मिठास पर हाईवे पर मोटी वसूली कराने का गंभीर आरोप
मानक पूरे न करने पर KANISHK HOSPITAL का लाइसेंस रद्द
बंद रहा कंट्रोल रूम नंबर
एमएलसी चुनाव के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में बनाया गया कंट्रोल रूम का फोन मतदान के दिन खराब रहा, कंट्रोल में तैनात कर्मचारियों को अपने मोबाइल फोन से जोनल मजिस्ट्रेटों को फोन करके सभी चरणों में हुए मतदान प्रतिशत की जानकारी लेनी पड़ी। सुबह सिर्फ बीस मिनट के लिए सही हुआ जिसके बीच में कई फोन पोलिंग बूथ, स्कूल खुलने व अन्य जानकारी लेने के लिए आए। फोन को चालू कराने के लिए एडीएम वित्त राजेश कुमार ने बीएसएनएल के अधिकारी से बात की। लगभग साढ़े नौ बजे बीस मिनट के लिए शुरू जरूर हुआ, लेकिन बाद में फिर बंद हो गया।
स्नातक में इस तरह रहा वोट परसेंट
जिला——-वोटर्स—परसेंट
कानपुर नगर 164428– 39.91
कानपुर देहात-21394– 44.91
उन्नाव—- 23261—44.53
कुल—–209083— 40.93
शिक्षक में वोट परसेंट
जिला——वोटर्स—-परसेंट
कानपुर नगर– 11485–61.98
कानपुर देहात– 2076– 82.13
उन्नाव—— 5844—77.89
कुल—- 19405—-68.93
एमएलसी चुनाव को सकुशल सपन्न करा दिया गया है मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है. अब दो फरवरी को चुनाव के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।
विशाख जी, जिला निर्वाचन अधिकारी
शराब की दुकानें रहेगी बंद
2 फरवरी को कानपुर खंड स्नातक व शिक्षक निर्वाचन की मतगणना होनी है. जिसे देखते हुए डीएम विशाख जी ने इस दिन शहर में स्थित सभी देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर, माडलशॉप, भांग, प्रीमियम शॉप की फुटकर बिकी की दुकान, बार का बंद करने का आदेश दिया दिया है। मतगणना की समाप्ति तक सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
KANPUR प्रशासन की लापरवाही, नहीं किया जागरूक 15 लाख से अधिक स्नातक
KANPUR MLC ELECTION : शिक्षक निर्वाचन में दांवपेंच जारी…
KANPUR NEWS : मंडलायुक्त डाॅक्टर राजशेखर का आदेश भूले अफसर
ई डिस्ट्रिक्ट सेवा की वेबसाइट से 5 हजार से अधिक डाटा उड़ा
जया एकादशी पर जरूर रखें इन बातों का ध्यान, जानें