RAHUL PANDEY
कानपुर का वीआईपी रोड दिन में तीन घंटे भयंकर जाम से जूझता रहा। एमएलसी चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन बीजेपी प्रत्याशियों के प्रचार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत कई पदाधिकारी आए। इससे सरसैया घाट से बडा चैराहा और वीआईपी रोड पर लोग जाम में घंटों फंसे रहे। राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने सडक बीच वाहन खडाकर प्रचार में निकले।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यहां कोई भी कुछ सुनने को तैयार नहीं है। राहगीरों ने कहा कि आखिर बडे नेताओं को शक्ति प्रदर्शन की क्या जरूरत है। जरूरी काम से ग्रीनपार्क के पास जाना है, लेकिन करीब एक घंटे से यहां फंसा हुआ हूं।
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने धारा-144 लगाई, पढ ले नियम
हर्षिता की मौत दहेज हत्या नहीं आत्महत्या थी : कोर्ट
KANPUR पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने दिए आदेश
KANPUR एडिशनल सीपी मुख्यालय आनन्द कुलकर्णी ने लिखा पत्र
मंडलायुक्त कार्यालय में घुसने को धक्कामुक्की
अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के साथ जमकर धक्कामुक्की की। मंडलायुक्त कार्यालय में घुसने को लेकर जहां पुलिस नियम बता रही थी, वहीं कार्याकर्ता अपना पद बताने में लगे थे। एक दफा तो कई कार्याकर्ता पुलिस को धक्का देते हुए गेट से अंदर चले गए।
लोग होते रहे परेशान
जाम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी फंस गए जाम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी फंस गए। कोई और तरीका न देखकर वो कार से उतर पड़े। भीड़ के साथ वो पैदल ही 500 मीटर दूर आयोजन स्थल के लिए चल पड़े। इस दौरान करीब 3 किमी की दूरी में गाड़ियां फंसी नजर आईं। ट्रैफिक पुलिस जाम खुलवाने में लगी रही, मगर वीआईपी मूवमेंट और जाम में लोग परेशान होते रहे। जाम से निकलने के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक जनयात्रा आयोजन स्थल पर पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों को संबोधित किया। फिर रथ पर बैठकर कमिश्नर कार्यालय तक पहुंचे। सुरक्षा के चलते इस काफिले को कुछ दूरी पहले ही रोका गया। इस दौरान कानपुर के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे थे।
सरकारी मशीनरी की लापरवाही, मरे लोगों के खाते में भेज दिए सात करोड़ रुपये
#CORONA : रात 12 बजे से 7 दिन तक भारत बंद रखने का फैसला !
कोरोना वायरस से सम्बंधित पोस्ट करने को दण्डनीय अपराध घोषित !
कानपुर में खंड स्नातक और शिक्षक एमएलसी के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों की सोमवार देर रात घोषणा कर दी थी। कानपुर-उन्नाव स्नातक के लिए पार्टी के वर्तमान एमएलसी अरुण पाठक को बीजेपी ने तीसरी बार प्रत्याशी बनाया। जबकि शिक्षक एमएलसी सीट पर पहली बार उतर रही भाजपा ने उन्नाव के युवा नेता वेणुरंजन भदौरिया पर भरोसा जताया है।