RAHUL PANDEY
ईवीएम (EVM) पर सवाल खडा करने वालों के लिए यह राहत की खबर है। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर फैली गलतफहमी दूर करने को निकाय चुनाव (Nikay Chunav) में भी मॉकपोल (Mockpole) कराया जाएगा। मतदान से 30 मिनट पहले यह होगा। अगर मौके पर पोलिंग एजेंट नहीं होगा तो उसका 15 मिनट इंतजार करना होगा। कम से कम 50 वोट डालकर ईवीएम से चेक होंगे, तब मतदान शुरू होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार (Deputy District Election Officer Rajesh Kumar) ने बताया कि महापौर व पार्षदी के चुनाव में मतदान से 30 मिनट पहले मॉकपोल कराया जाएगा। पीठासीन अधिकारी पोलिंग एजेंट को मॉकपोल कराकर मतदान शुरू करें।
भाजपा मेयर सीट को लेकर सांसद विधायक में बढी तकरार
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का निधन
भाजपा ने जारी की पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट
चुनाव प्रचार के खर्च की रेट लिस्ट जारी
इस बार नगर निगम महापौर और पार्षद का चुनाव ईवीएम (Election of Municipal Corporation Mayor and Councilor EVM) से होना है, बाकी बैलेट पेपर से होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए ईवीएम को लेकर फैली भ्रांतियां दूर करने की रूपरेखा तैयार की है। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होना है। इससे पहले ईवीएम की पारदर्शिता चेक करने के लिए मॉक पोल हर बूथ पर कराया जाएगा।
सुबह 6.30 बजे मॉक पोल होगा। अगर दो या दो अधिक पोलिंग एजेंट आ चुके है तो मॉक पोल मतदान समय के 30 मिनट पूर्व शुरू कर दिया जाएगा। सभी उम्मीदवारों व नोटा समेत कम से कम एक मत जरूर डाला जाएगा।
जाने- महापौर पद की प्रत्याशियों की संपत्ति
KANPUR NIKAY ELECTION : इन प्रत्याशियों ने किया नामांकन