MODI 3.0 : यूपी से मोदी 3.0 के संभावित मंत्रियों में 8 नाम लगभग तय हो गए हैं। इनमें लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह, अपना दल (एस) प्रमुख अनुप्रिया पटेल, रालोद प्रमुख जयंत चौधरी, पीलीभीत से सांसद जितिन प्रसाद, राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा, महाराजगंज से सांसद पंकज चौधरी, आगरा से सांसद एसपी सिंह बघेल और बांसगांव से सांसद कमलेश पासवान हैं। MODI 3.0
जन्म के बाद क्यों जरूरी माना जाता है मुंडन संस्कार
RAILWAY NEWS : लोकल पैसेंजर्स के लिए खुशखबरी
प्रधानमंत्री मोदी (PM MODI) ने रविवार सुबह आवास पर संभावित मंत्रियों के साथ मीटिंग की। इसमें यूपी के यह सभी 8 सांसद शामिल हुए। 2019 की तुलना में देखा जाए तो जितिन प्रसाद, जयंत चौधरी और कमलेश पासवान इस बार यूपी से 3 नए चेहरे होंगे।
इनमें योगी मंत्रिमंडल में शामिल जितिन का नाम चौंकाने वाला है। जितिन के पास यूपी में पीडब्लूडी मंत्रालय है। अब उनका केंद्र में जाना तय है। मोदी 3.0 में 5 चेहरे वह हैं, जो पिछली सरकार में भी मंत्री रहे हैं।
इन दिन भूलकर भी न करें तुलसी की पूजा, वरना…
गुलाब के फूल से करें ये आसान उपाय
राजनाथ पहली, जयंत-बघेल तीसरी, जितिन-अनुप्रिया चौथी लाइन में बैठे
पीएम मोदी के साथ मीटिंग में राजनाथ सिंह सबसे पहली लाइन में अमित शाह के बगल में बैठे हुए नजर आए। जबकि जयंत चौधरी और एसपी सिंह बघेल तीसरी लाइन, जितिन प्रसाद और अनुप्रिया चौधरी एक साथ चौथी लाइन में बैठे हुए दिखे।
यूपी के दोनों डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव मौर्य पहले से दिल्ली में हैं। सीएम योगी भी थोड़ी देर में दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएम के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे।
ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन करें ये खास उपाय, दूर होंगी
विश्व प्रसिद्ध है महाकाल की भस्म आरती, जानें