Advertisements
उपवास पर#MODI सरकार, विपक्ष के खिलाफ कर्नाटक में धरने पर बैठे#AmitShah
AGENCY
अब तक सत्ता का विरोध करने वाले लोगों का अहम हथियार अनशन होता था, लेकिन आज#MODI सरकार ही उपवास पर है. संसद का बजट सत्र सत्र बाधित होने पर विपक्ष से नाराज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के तमाम मंत्री और सांसद देश के अलग-अलग शहरों में उपवास पर बैठ रहे हैं.
हमारा उपवास असली है
- केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हमारा उपवास असली है, छोले भटूरे वाला नहीं है.
- आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने उपवास के दौरान ही चेन्नई में डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन किया.
- इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक के हुबली में उपवास और धरने पर बैठे.
- मुंबई में उपवास पर बैठे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों ने संसद को चलने नहीं दिया, जिसके कारण हमें उपवास करना पड़ रहा है.
इससे पहले पीएम मोदी ने अनशन के लिए सांसदों को ऑडियो संदेश दिया.
बीजेपी में कौन-कौन कहां उपवास कर रहा है –
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी – चेन्नई
- बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह – कर्नाटक के हुबली में.
- गृह मंत्री राजनाथ सिंह – नई दिल्ली
- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज – नई दिल्ली
- पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान – नई दिल्ली
- रेल मंत्री पीयूष गोयल – नई दिल्ली
- विनय सह्रबुद्धे – नई दिल्ली
- केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, मेनका गांधी और सांसद मीनाक्षी लेखी – दिल्ली के हनुमान मंदिर.
- कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद – पटना
- गिरिराज सिंह – बिहार के नवादा
- केजे अल्फोंस – केरलराधा
- मोहन सिंह – मोतिहारी थावरचंद
- गहलौत – इंदौर
- मुख्तार अब्बास नकवी – रांची
- रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण – चेन्नई
- एमजे अकबर – विदिशा
- ओपी माथुर – ओडिशा
- भूपेंद्र यादव – अजमेर
- मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर – बेंगलुरु
- महेश शर्मा – नोएडा
- जेपी नड्डा – वाराणसी
- वीरेंद्र सिंह – हरियाणा
- के जींद,नारायण राणे – महाराष्ट्र
Loading...