#ModiGovernment का बड़ा फैसला
#ModiGovernment : सरकार ने सोमवार को सरकारी क्षेत्र के बैंकों के विलय की बड़ी घोषणा की है. इसके तहत विजया बैंक, देना बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा का विलय किया जाएगा और इससे देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक अस्तित्व में आएगा.
बैंकिंग क्षेत्र में सुधार की जरूरत
वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तीनों बैंकों के निदेशक मंडल विलय प्रस्ताव पर विचार करेंगे. उन्होंने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में सुधार की जरूरत है और सरकार बैंकों की पूंजी की जरूरतों का ध्यान रख रही है.राजीव कुमार ने कहा कि बैंकों के विदेशों में परिचालन को सही करने का काम जारी है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ऐसे कदम उठाने को लेकर गंभीर है ताकि जहां तक एनपीए (नॉन परफॉर्मिंग एसेट) का सवाल है तो इतिहास खुद को नहीं दोहराएगा.
इस मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि यूपीए सरकार ने सभी एनपीए को छिपा लिया है जिसके चलते वो कभी सामने नहीं आ सके.