अगर आपको UPCA से मैच खेलना है तो आपको को चयनकार्ताओं व उनके ऊपर बैठे अधिकारियों को खुश करना होगा। आईसीसी वनडे विश्वकप (ICC WORLD CUP 2023) में सबसे अधिक 24 विकेट लेकर टीम इंडिया (INDIA) को फाइनल तक पहुंचाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने उत्तर प्रदेश की क्रिकेट एसोसिएशम (UPCA) चयन प्रणाली की पोल खोल दी है। किस तरह से धांधली चल रही है यह सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। यह बातें उन्हें एक इंटरव्यू के दौरान दी।Mohammed Shami big allegation on UPCA
KANPUR FOOD DEPARTMENT की टीम को हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट मिल ही गया
यूपी वाले लात मारकर भगा देते है
इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि दो साल यहां पर ट्रायल दिया लेकिन फाइनल राउंड में पहुंचते ही ‘यूपी वाले लात मार कर भगा देते थे।’ उन्होंने कहा कि रणजी के ट्रायल में 1600 खिलाड़ी थे, मैं अपने भाई के साथ जाता था। वह यह माहौल देखकर कहते थे कि यहां ट्रायल नहीं यहां तो मेला चल रहा है। जब लगातार दूसरे साल भी मौका नहीं मिला तो मेरे भाई ने चीफ सिलेक्टर से बात की। इसके बाद उन्हें ऐसा जवाब मिला कि फिर कभी भी यूपी से खेलने का मन ही नहीं करा। शमी ने बताया कि चीफ सिलेक्टर ने उनके भाई से कहा कि तुम्हारे भाई में टेलेंट तो बहुत है लेकिन यदि तुम मेरी कुर्सी हिला सकते हो तो ही उसे मौका मिल सकता है। इसके बाद मेरे भाई ने उसी समय ट्रायल का फार्म फाड़कर कहा कि कभी भी अब यूपी से नहीं खेलेंगे।Mohammed Shami big allegation on UPCA
छापे में KANPUR FOOD DEPARTMENT को क्यों नहीं मिल रहा?
यूपी के अमरोहा के रहने वाले है शमी
बताते चले कि मो. शमी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अमरोहा के रहने वाले हैं पहले वह भी यूपी से ट्रायल देते थे, लेकिन यहां लगातार उनके प्रदर्शन को दरकिनार किया गया, जिसके बाद उन्होंने बंगाल का रुख करते हुए भारतीय टीम का सबसे सफल गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया। विश्वकप के बाद अपने घर लौटे मो. शमी ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में उत्तर प्रदेश की तरफ से न खेलने का कारण सभी के साथ साझा किया।