Monsoon Furniture Care Tips : मानसून (Monsoon) यह मौसम फर्नीचर के लिए दीमक और नमी की समस्या भी लेकर आता है। अगर सही समय पर ओर ध्यान न दिया जाए, तो दीमक और नमी दोनों मिलकर आपके सुंदर और महंगे फर्नीचर को खराब कर सकते हैं। Monsoon Furniture Care Tips
बरसाती सीलन से बचाने के लिए मसाले में डालकर रख दीजिए यह
हालांकि कुछ आसान टिप्स की मदद से आप अपने घर की खूबसूरती बढ़ाने वाले इन फर्नीचर्स को मानसून में काफी हद तक सुरक्षित रख सकते हैं। जान लें कैसे। Monsoon Furniture Care Tips
फर्नीचर को दीवार से दूर रखें
फर्नीचर को दीवार से थोड़ा अलग रखें, जिससे दीवार से आने वाली नमी सीधे फर्नीचर तक न पहुंचे। दीवार और फर्नीचर के बीच थोड़ा गैप रखने से नमी का असर कम होगा और दीमक का खतरा भी घटेगा।
बच्चों के स्कूल से घर लौटते ही पेरेंट्स को उनसे जरूर पूछने चाहिए ये सवाल
कब्ज की समस्या से तुरंत मिलेगी राहत, रोटी बनाते समय आटे में मिला लें ये दो चीजे
फर्नीचर को साफ और सूखा रखें
मानसून के दौरान फर्नीचर्स को साफ करने के साथ ही उन्हें सूखा रखना भी बहुत जरूरी है। फर्नीचर पर जमी हुई धूल और गंदगी को साफ करने के लिए उन्हें गीले नहीं, बल्कि सूखे कपड़े से पोछें। इससे नमी की परेशानी दूर होगी और दीमक का खतरा भी।
वेंटिलेशन पर ध्यान दें
मानसून के दौरान कमरों में वेंटिलेशन सही होना चाहिए। इससे नमी कम होने की संभावना कम होती है। दिन के समय पॉसिबल हो, तो खिड़कियां और दरवाजे खोलकर रखें जिससे कमर में धूप और हवा का सही तरह से आवागमन हो सके।
बच्चे बात-बात पर करने लगे हैं बदतमीजी, तो…
इन बीज से तैयार चूर्ण आपके हॉर्मोन को करेंगे बैलेंस
नेफ्थलीन बॉल्स का उपयोग करें
नेफ्थलीन बॉल्स दीमक को दूर रखने में बेहद असरदार होते हैं। इन बॉल्स को आप अपनी अलमारी, दराज और दूसरे फर्नीचर्स के अंदर रख सकते हैं। यह नमी को भी कंट्रोल करते हैं।
एंटी- टर्माइट स्प्रे का छिड़काव करें
फर्नीचर पर एंटी-टर्माइट स्प्रे का छिड़काव करें। इससे दीमक का खतरा कम होगा और आपका फर्नीचर भी सुरक्षित रहेगा। इस स्प्रे का इस्तेमाल खासकर उन जगहों पर करें, जहां दीमक होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है।
इन आसान टिप्स का पालन करके आप इस मानसून में अपने फर्नीचर को दीमक और नमी से बचा सकते हैं और उन्हें लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं।
HEALTH NEWS : एक दिन में कितना पानी पीना चाहिए?
Cockroaches नहीं आएंगे नजर, रसोई के इस एक मसाले को छिड़क दें इनपर