हरियाणा के नूंह (nuh news) में सोमवार को ब्रजमंडल शोभायात्रा के दौरान हिंसक बवाल हुआ। इस पूरे विवाद में मोनू मानेसर Monu Manesar का नाम सामने आया है। मोनू मानेसर गुरुग्राम के मानेसर का रहने वाला है। 28 साल के मोनू का असली नाम मोहित यादव है। वह बजरंग दल से जुड़ा है और गोरक्षक के तौर पर काम करता है। सूत्रों के अनुसार, मोनू शादीशुदा है। उसके दो बच्चे भी है।
तीन दशक तक नूंह में पूरी तरह से शांति रही
HARYANA BREAKING NEWS : नूंह में निकाली गई ब्रजमंडल यात्रा में हिंसा
Monu Manesar कुछ माह पहले राजस्थान के भरतपुर निवासी जुनैद-नासिर के शव भिवानी में जली हुई कार में मिले थे। मोनू मानेसर Monu Manesar जुनैद-नासिर हत्याकांड का आरोपी है। नूंह में यात्रा से पहले उसने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया था। बताया जा रहा है कि इसी बयान के बाद नूंह जल उठा।
MANCHESTER UNITED LOST THEIR FINAL PRE-SEASON GAME
जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में फायरिंग, आरपीएफ ASI समेत चार की गोली मारकर हत्या
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है मोनू Monu Manesar
इस बयान की प्रतिक्रिया में दूसरे समुदाय के लोगों ने इसका विरोध जताया और मोनू मानेसर को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी। इससे पहले फिरोजपुर झिरका के विधायक मामन खां इंजीनियर भी विधानसभा में मोनू मानेसर Monu Manesar को प्याज की तरह फोड़ने का बयान दे चुके थे। मोनू मानेसर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। उसके फेसबुक पर लगभग 83 हजार और यूट्यूब पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है। वह अक्सर गोरक्षा से जुड़े वीडियो अपडेट करता है।
कानपुर के स्कूल में 10वीं के छात्र की क्लासमेट ने की हत्या
केंद्र ने कहा- हमें SUPREME COURT की निगरानी में जांच से आपत्ति नहीं
योगी बोले- ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा