Mosquito Repellent Side Effects: बरसात का मौसम हो या फिर गर्मियों के दिन, मच्छरों का आतंक काफी बढ़ जाता है। ऐसे में, इनसे बचने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। Mosquito Repellent Side Effects
AC की बहुत ज्यादा कूलिंग हड्डियों को कर रही है कमजोर
इनमें सबसे फेमस तरीका है मच्छर भगाने वाली लिक्विड मशीन का इस्तेमाल। बस प्लग में लगाइए और चैन से सो जाइए! मगर क्या आप जानते हैं कि यह मशीन जितनी फायदेमंद लगती है, उतनी ही खतरनाक भी हो सकती है?
इस लिक्विड में मौजूद केमिकल्स धीरे-धीरे हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं। अगर आप भी रातभर मच्छर मारने वाली मशीन चलाकर सोते हैं, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए! आइए जानते हैं इसका ज्यादा इस्तेमाल करने से होने वाले बड़े नुकसान (Health Risks Of Mosquito Repellents), जो आपकी सेहत पर बुरा असर डाल सकते हैं।
गर्मियों में रोजाना क्यों पीना चाहिए जौ का पानी?
शरीर दे रहा है ये संकेत, तो समझ जाएं कि…जरूरत हैं
गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक (More dangerous for pregnant women and children)
अगर घर में गर्भवती महिला या छोटे बच्चे हैं, तो लिक्विड मशीन का इस्तेमाल कम से कम करें। बता दें, इसके केमिकल्स भ्रूण के विकास को प्रभावित कर सकते हैं। छोटे बच्चों में एलर्जी, सर्दी-खांसी और इम्यून सिस्टम कमजोर होने की समस्या हो सकती है।
स्किन एलर्जी और खुजली की समस्या (Skin allergy and itching problem)
लिक्विड मशीन में मौजूद टॉक्सिन्स सिर्फ अंदरूनी अंगों को ही नहीं, बल्कि त्वचा को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। बता दें, कुछ लोगों को इससे स्किन एलर्जी, रैशेज, खुजली और लाल चकत्ते पड़ सकते हैं। जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है, उनके लिए यह और भी खतरनाक साबित हो सकता है।
फेफड़ों को कर सकता है कमजोर (can weaken the lungs)
मच्छर भगाने वाली लिक्विड में प्रलेथ्रिन (Prallethrin) और ट्रांसफ्लुथ्रिन (Transfluthrin) जैसे केमिकल होते हैं, जो धीरे-धीरे सांस लेने की क्षमता को प्रभावित कर सकते हैं। बता दें, लंबे समय तक इसका इस्तेमाल करने से अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और सांस की तकलीफ हो सकती है। ऐसे में, अगर आपको पहले से कोई रिस्पिरेटरी प्रॉब्लम है, तो इसका असर और भी खतरनाक हो सकता है।
सिरदर्द और चक्कर आना (headache and dizziness)
क्या आपको कभी ऐसा लगा है कि जब भी आप कमरे में लिक्विड मशीन लगाते हैं, तब सिर भारी-भारी सा लगता है? दरअसल, इसके केमिकल्स हवा में घुलकर न्यूरोटॉक्सिक असर डालते हैं, जिससे सिरदर्द और चक्कर आने की समस्या हो सकती है। बता दें, यह समस्या बच्चों और बुजुर्गों में ज्यादा देखने को मिलती है।
खाना खाने के बाद तुरंत बनने लगती है Gas, बस इन बीजों को चबा लें…
आंखों में जलन और एलर्जी (Eye irritation and allergies)
अगर आपको अक्सर आंखों में जलन, पानी आना या खुजली की शिकायत रहती है, तो मच्छर मारने वाली लिक्विड मशीन इसका कारण हो सकती है। इसमें मौजूद केमिकल्स हवा में मिलकर आई इरिटेशन पैदा करते हैं। अगर कमरे में हवा का सही वेंटिलेशन न हो, तो यह असर और भी बढ़ सकता है।
कैसे करें मच्छरों से बचाव? (How to protect yourself from mosquitoes?)
अगर आप मच्छरों से बचना चाहते हैं, तो केमिकल वाली मशीन की जगह प्राकृतिक उपाय आजमाना ज्यादा बेहतर है।
मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।
नीम के पत्ते जलाकर कमरे में धुआं करें।
लेमनग्रास ऑयल और नीम ऑयल का स्प्रे करें।
घर में तुलसी का पौधा लगाएं, क्योंकि यह मच्छरों को दूर भगाता है।
दरवाजों और खिड़कियों में जाली लगवाएं, ताकि मच्छर अंदर न आ सकें।
मच्छर भगाने वाली लिक्विड मशीन भले ही एक आसान उपाय लगे, लेकिन इसका लंबे समय तक इस्तेमाल सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। अगर आप इसे इस्तेमाल कर रहे हैं, तो कोशिश करें कि कमरे को वेंटिलेटेड रखें और नेचुरल ऑप्शन्स को अपनाएं।