स्किन की लाइट के जरिए मच्छर आपको परेशान कर सकते हैं
मच्छरों के काटने से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी जानलेवा बीमारियां हो सकती हैं. ऐसे में मच्छरों से छुटकारा पाना बेहद जरूरी है. मौसम बदलते ही घरों में मच्छरों की तादाद भी बढ़ जाती है. रातभर मच्छरों के काटने (Mosquito Bites)से न तो नींद ठीक से आती है और न रात में लाइट जलाकर दरवाजा खुला रखा जा सकता है. क्योंकि मच्छर की फौज रात में उजाले की तरफ भागती है. ऐसे में अगर आप फोन यूज कर रहे हैं तो भी स्किन की लाइट के जरिए मच्छर आपको परेशान कर सकते हैं.
ठेकों पर उमड़ रही भीड़ को लेकर #PunjabGovernment ने लिया ये फैसला…
ऐसे में आपके घर पर ही मच्छर भगाने के कई सामान मौजूद है. आप मच्छरों को भगाने के लिए घरेलू नुस्खे इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां हम ऐसे ही कुछ असरदार घरेलू नुस्खों के बारे में बता रहे हैं जो मच्छरों को घर से भगाने में मदद कर सकते हैं.
तेजपत्ता
सबसे पहले नीम के तेल में कपूर मिलाकर एक स्प्रे बॉटल में भर लें. अब इस मिश्रण का तेजपत्तों पर स्प्रे करें और तेजपत्ते को जला लें. इस धुएं से घर में मच्छर एक पल भी नहीं ठहर पाएंगे और बाहर से भी घर के अंदर मच्छर नहीं आ पाएंगे और आप आराम से घर में रह सकते हैं.
नीम का तेल
सोते समय कुछ दूरी पर कपूर मिले नीम के तेल का दीपक जलाएं, इससे भी मच्छर आपके पास बिल्कुल नहीं फटकेंगे. यह भी मच्छरों को भगाने का कागर तरीका हो सकता है.
अजवाइन और सरसों का तेल
सरसों के तेल में अजवाइन पाउडर मिलाकर इससे गत्ते के टुकड़ों को तर कर लें और कमरे में ऊंचाई पर रख दें. मच्छर आपके कमरे से दूर ही रहेंगे, क्योंकि यह दोनों एक ऐसी गंध पैदा करते हैं जिससे मच्छर आसपास भी नहीं फटकते.
कपूर
मच्छरों को भगाने के लिए कमरे में कपूर जला दें और 10 मिनट के लिए खिड़की और दरवाजों को बंद कर दें. इस नुस्खे से भी मच्छर दूर-दूर तक नर नहीं आएंगे.
नारियल तेल के साथ मिलाएं ये तेल
नारियल तेल में नीम तेल, लौंग का तेल, पिपरमिंट तेल और नीलगिरी के तेल को मिलाएं और एक बोतल में भरकर रख लें. रात में सोते समय स्किन पर लगाएं और सो जाएं. यह तरीका मच्छरों को भगाने का सबसे असरदार हो सकता है.