Most Dangerous Diseases in Women: 8 मार्च को महिला दिवस (International Womens Day) है. यह ऐसा दौर है, जब महिलाएं कई तरह की शारीरिक और मानसिक समस्याओं से जूझ रही हैं. Most Dangerous Diseases in Women
गर्मी से बचना है तो इन चीज को करिए डाइट में शामिल, Vitamin C का है भंडार
भागदौड़ भरी जिंदगी, बिगड़ती लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से कई गंभीर और जानलेवा बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है.
महिलाएं घर-परिवार और बाहर की जिम्मेदारियों की वजह से सही तरह अपना ख्याल नहीं रख पा रही हैं. जिससे उनके लिए जोखिम भी बढ़ गए हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं महिलाओं में होने वाली कुछ खतरनाक और जानलेवा बीमारियों और उनसे बचाव के बारें में…
ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer)
ब्रेस्ट यानी स्तन कैंसर महिलाओं को होने वाला सबसे कॉमन कैंसर है. आंकड़ों के अनुसार, भारत में हर चौथे मिनट एक महिला इस कैंसर की शिकार बनती है और हर 8वें मिनट में एक महिला की मौत इससे हो जाती है.
जान लीजिए, खाली पेट दूध या दही लेने से क्या होता है?
वेट लॉस से लेकर बीपी कंट्रोल करने तक, इसबगोल की भूसी के फायदे
कैसे बचें
नियमित तौर पर जांच कराने के लिए मैमोग्राफी कराएं.
हेल्दी डाइट रखें.
नियमित एक्सरसाइज करें.
शराब-सिगरेट से दूरी बनाएं
गर्भाशय कैंसर (Uterine Cancer)
गर्भाशय कैंसर महिलाओं में होने वाली एक और खतरनाक बीमारी है. इसके लक्षणों में पेल्विक पेन, पीरियड्स के दौरान बहुत ज्यादा ब्लीडिंग, मोनोपॉज के बाद भी खून निकलना, यूरिन या सेक्स के दौरान असहनीय दर्द हो सकता है.
कैसे बचें
नियमित तौर पर जांच कराएं.
स्वस्थ आहार लें और नियमित एक्सरसाइज करें.
धूम्रपान और शराब का सेवन न करें.
सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer)
दुनिया में हर दो मिनट में एक महिला की सर्वाइकल कैंसर से जान चली जा रही है. ब्रेस्ट कैंसर के बाद भारत में यह महिलाओं में होने वाला दूसरा सबसे खतरनाक कैंसर है. सर्वाइकल कैंसर गर्भाशय (Uterine) के मुंह का कैंसर है, जो Human Papillomavirus से फैलता है.
कैसे बचें
एचपीवी वैक्सीन लगवाएं.
नियमित तौर पर जांच करवाएं.
सुरक्षित यौन संबंध से बचें.
धूम्रपान न करें.
हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज करें
PCOS या PCOD
पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) या पॉलीसिस्टिक ओवरी डिजीज (PCOD) महिलाओं में होने वाली एक और खतरनाक बीमारी है. ये हार्मोनल डिसऑर्डर हैं, जो ओवरी में सिस्ट के कारण होता है. इसकी वजह से हार्मोनल असंतुलन होता है और पीरियड्स में परेशानी होती है.
कैसे बचें
ताजे फल, सब्जियां, साबुत अनाज और लीन प्रोटीन डाइट में शामिल करें.
दिन में कम से कम 30 मिनट एक्सरसाइज करें.
वजन बढ़ने न दें.
तनाव से बचें
समस्या होने पर डॉक्टर से मिलें.
डायबिटीज (Diabetes)
डायबिटीज एक ऐसी क्रोनिक बीमारी है, जो पुरुषों की तुलना में महिलाओं के लिए ज्यादा खतरनाक हो सकती है. इसका असर ओवरऑल हेल्थ पर देखने को मिलता है. यह साइलेंट किलर की तरह है, जो शरीर को धीरे-धीरे कमजोर बनाता है. इसमें जान जाने का खतरा भी रहता है. डायबिटीज महिलाओं को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा रहता है.
कैसे बचें
खानपान बेहतर बनाएं.
शुगर लेवल कंट्रोल रखें.
रोजाना एक्सरसाइज करें.
शराब-सिगरेट न पिएं.
नियमित तौर पर शुगर लेवल की जांच कराएं.
हार्ट डिजीज (Heart Disease)
पुरुषों की तुलना में महिलाओं में लगातार दिल की बीमारियां बढ़ रही हैं. डॉक्टर्स का कहना है कि महिलाओं पिछले करीब 5 साल में 10% का इजाफा देखा गया है. इसमें सबसे ज्यादा हाई क्लास महिलाएं बिजनेस वुमन और प्रोफेशनल्स हैं. इसका मुख्य कारण बहुत ज्यादा स्ट्रेस लेना है.
कैसे बचें
ज्यादा तनाव न लें.
फिजिकल एक्टिविटीज जरूर करें.
हर दिन योग, मेडिटेशन, एक्सरसाइज करें
हेल्दी खाना खाएं.
शराब-सिगरेट से बचें.
हाई ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करें.
ऑस्टियोपोरोसिस (Osteoporosis)
इंडियन जर्नल ऑफ एंडोक्राइनोलॉजी एंड मेटाबॉलिज्म में पब्लिश एक स्टडी के अनुसार, 50 साल से ज्यादा 24.6% पुरुष और 42.5% महिलाएं ऑस्टियोपोरोसिस से परेशान हैं. इसमें हडि्डयां कमजोर हो जाती है. हडि्डयों को बचाने वाला हार्मोन एस्ट्रोजेन मोनोपॉज के बाद से तेजी से कम होने लगता है, जो खतरनाक हो सकता है.
कैसे बचें
दूध वाली चीजों को खाएं.
कैल्शियम से भरपूर फल खाएं.
विटामिन डी जरूर लें. इसके लिए कुछ देर धूप में बैठें.
एसिडिटी होने पर नहीं लेनी चाहिए ये चीजें, जानें…
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि JAIHINDTIMES किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.