ARTI PANDEY
बीते रोज बासमंडी स्थित पांच टावरों में लगी आग के बाद अब आईआईटी (KANPUR IIT) के विशेषज्ञों की रिपोर्ट आ गई है। इसके आधार पर अग्निकांड में जले तीन काम्प्लेक्स को जमींदोज किया जाएगा। रिपोर्ट में एआर टॉवर, हमराज और मसूद काम्प्लेक्स को खतरनाक और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त बताया गया है। नगर निगम (Municipal Corporation) ने 5 अभियंताओं की टीम बनाई है। सोमवार को टीम को अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंपनी है। IIT की रिपोर्ट के बाद नगर निगम (Municipal Corporation) की टीम भी जांच करेगी। इसके बाद ही नगर निगम की ओर से बिल्डर और कारोबारियों को 331 के तहत नोटिस भेजेगा। इसके तहत पहले बिल्डिंग को गिरासू भवन घोषित किया जाएगा। डीएम विशाख जी ने बताया कि हमराज, एआर और मसूद टॉवर को खतरनाक घोषित किया गया है। इसलिए उनको गिराने का नोटिस कारोबारियों को दिया जाएगा। अगर कारोबारी गिराएंगे तो ठीक नहीं तो नगर निगम (Municipal Corporation) गिरवाएगा। इसका पैसा कारोबारियों से वसूला जाएगा। Kanpur Fire Incident
पांचों कॉम्प्लेक्स का नई गाइड लाइन के अनुसार होगा निर्माण
किन्नर को पुरुष या महिला की श्रेणी में नामांकन कराना होगा
खतरनाक घोषित हो चुके हमराज, एआर और मसूद टॉवर को गिराने के लिए नगर निगम की ओर से बिल्डर समेत कारोबारियों को भी नोटिस भेजा जाएगा। वहीं अरजन व नफीस टॉवर के 300 कारोबारियों को दोबारा विस्थापित करने के लिए नॉन डिस्ट्रेक्टिव टेस्ट कराने का नोटिस दिया जाएगा, जिससे कारोबारियों के लिए आगे के रास्ते खुल सकें। अरजन व नफीस टॉवर के कारोबारियों को नॉन डिस्ट्रेक्टिव टेस्ट कराने का नोटिस नगर निगम की ओर से दिया जाएगा। जिससे बिल्डिंग को दोबारा तैयार करने व आगे की रणनीति स्पष्ट हो सके। नगर निगम अपने स्तर पर जल्द से जल्द कार्रवाई करेगा। Kanpur Fire Incident
बढ़ रहे कोरोना केस, डीएम विशाख जी ने जारी किया अलर्ट
KANPUR : मेयर सीट पर भाजपा का ठाकुर कार्ड!
आज व्यापारी करेंगे मुलाकात
यूपी गारमेंट्स मैन्युफैक्चरिंग ट्रेडर्स एसोसिशन के संरक्षक गुरुजिंदर सिंह का कहना है कि व्यापारियों ने डीएम से नोटिस प्रक्रिया जल्द पूरी कराने की मांग की है। नगर आयुक्त (Municipal Corporation) से मुलाकात की जाएगी। हर पीड़ित दुकानदार को नोटिस दिया जाएगा। काम्प्लेक्स में 69 दुकानें हैं। तीन दुकानें आग से सुरक्षित हो चुकी हैं।
नगर निगम के इन अधिकारियों की बनाई गई टीम
-मनीष अवस्थी, चीफ इंजीनियर
-आरके तिवारी, अधिशाषी अभियंता
-अतुल पांडेय, अधिशाषी अभियंता
-आरके सिंह, अधिशाषी अभियंता -कमलेश पटेल, सहायक अभियंता
यूपी STF ने अतीक अहमद के बेटे असद और साथी गुलाम का किया एनकाउंटर
ASAD ENCOUNTER: 48 दिन तक कहां-कहां छिपे थे असद और गुलाम
KANPUR : प्रशासन ने दुकान की सील