RAHUL PANDEY
Murder Case of Police Officer Son Solved: कानपुर (KANPUR) में दरोगा के 22 वर्षीय बेटे ऋषभ उर्फ रोमी के हत्याकांड का पुलिस ने राजफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। हत्याकांड को अंजाम देने वाला जिम संचालक व एक और आरोपी फरार हैं, जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है।(Murder Case of Police Officer Son Solved)
इंटर की छात्रा ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में आत्महत्या की वजह का किया खुलासा
सर्विलांस व सीसीटीवी के जाल में फंस गए(Murder Case of Police Officer Son Solved)
वारदात में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो कार भी बरामद कर ली गई है। एक महीने पहले हत्याकांड की साजिश रची गई थी। वारदात के वक्त सभी ने मोबाइल बंद कर दिए थे। फिर भी वह सर्विलांस व सीसीटीवी के जाल में फंस गए।
KANPUR NEWS: हैलट की बर्न यूनिट अभी तक तैयार नहीं, निजी अस्पतालों के भरोसे मरीज
बता दें कि बर्रा निवासी ऋषभ का सात अप्रैल को अपहरण हो गया था। आठ अप्रैल को सचेंडी में नहर में उसका शव मिला था। पुलिस ने महोबा के सुभाष नगर निवासी अभय प्रताप सिंह व गांधी नगर महोबा के रहने वाले अमित यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
डीसीपी ट्रैफिक/साउथ संकल्प शर्मा ने बताया कि(Murder Case of Police Officer Son Solved)
आरोपियों ने वारदात कबूलते हुए बताया कि उनका दोस्त टीपू साहू हत्याकांड का साजिशकर्ता है। उसी ने इन दोनों के अलावा तौफीक के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। उसके बाद अंजाम दिया।
गर्दन के कालापन से इन आसान तरीकों से मिलेगा छुटकारा
बचने का किया प्रयास(Murder Case of Police Officer Son Solved)
त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग की वजह से हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। ऋषभ ने एक युवती की फोटो वायरल कर दी थी। इसी खुन्नस में टीपू ने उसकी हत्या की। पुलिस की जांच में सामने आया कि एक दिन पहले ही आरोपी किराये की स्कॉर्पियो कार लेकर शहर आ गए थे। घंटाघर स्थित एक होटल में ठहरे थे। कानपुर में दाखिल होने से पहले ही सभी ने फोन बंद कर लिए थे।
UP WEATHER: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बारिश व धूल भरी आंधी चलने के आसार
प्री-एक्टिवेटेड सिम का इस्तेमाल(Murder Case of Police Officer Son Solved)
इस दौरान प्रीएक्टिवेटेड सिम को नौबस्ता में रिचार्ज कराया। उसी नंबर से अमित ने ऋषभ को फोन कर पार्टी करने की बात कहकर बुलाया था। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद घाटमपुर में जाकर अपने मोबाइल ऑन किए।
शनिश्चरी अमावस्या को पड़ेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव
सर्विलांस और गाड़ी नंबर से खुला खेल(Murder Case of Police Officer Son Solved)
फुटेज से गाड़ी नंबर पुलिस को मिल गया था, जिससे पता चला कि आरोपियों ने कार ली थी। वहीं सर्विलांस की मदद से एक-एक कर सभी आरोपियों के नंबर पुलिस ने जुटा लिए। जो एक साथ बंद हुए। एक साथ ऑन हुए थे। इन्हीं सभी तथ्यों से हत्याकांड की परतें खुलती गईं।
17 अप्रैल से विवाह लग्न होंगे प्रारंभ, देखें…
(Murder Case of Police Officer Son Solved)