दो ओलंपिक मेडल (olympic medal) जीतने वाले मशहूर पलवान सुशील कुमार (wrestler sushil kumar) एक बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। हत्या के एक मामले में दिल्ली पुलिस सुशील कुमार की तलाश कर रही है। सुशील कुमार पर हत्या (murder) का आरोप लगा है। गौरतलब है कि दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में मंगलवार को पहलवानों के दो गुटों में विवाद हो गया था और यह झगड़ा इतना बढ़ा था कि गोलियां भी चल गई थी।
#UTTARPRADESH : पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किया गया कोरोना वायरस को रोकने का एकमात्र तरीका- RAHUL GANDHI #HIGHCOURT : ऑक्सीजन की कमी से लोगों की मौत नरसंहार से कम नहीं #SUPREMECOURT : नौकरी और शिक्षा में दिया जाने वाला आरक्षण असंवैधानिक ठहराया #UTTARPRADESH : 10 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
23 साल के पहलवान की हत्या
सुशील कुमार पर आरोप है कि इस विवाद में वे भी शामिल थे और 23 साल के पहलवान को इतनी बुरी तरह से पीटा गया था कि उसकी मौत हो गई। अब इस मामले में दिल्ली पुलिस सुशील कुमार की तेजी से तलाश कर रही है और कई जगहों पर छापेमारी भी कर रही है। दिल्ली पुलिस के एडिशनल डीसीपी डॉ गुरिकबाल सिंह ने कहा कि हम सुशील कुमार की तलाश में लगातार छापेमारी कर रहे हैं। सुशील कुमार पर हत्या का आरोप लगा है।
#UTTARPRADESH : बंद हुई अंतरराज्यीय बस सेवा #UTTARPRADESH : दो दिनों के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन चंडीगढ़ में लगा इतने दिन का लॉकडाउन दिल्ली में एक सप्ताह के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन
साथ ही उन्होंने कहा कि हम सुशील कुमार के साथियों की भी तलाश कर रहे है, जिनमें से कुछ लोगों को पकड़ लिया गया है। शुरुआती जांच में सुशील कुमार और उनके साथियों को दोषी पाया गया है। पुलिस के मुताबिक ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार समेत 10 से अधिक बदमाशों के खिलाफ मॉडल टाउन थाने में हत्या समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
गौरतलब है मृतक पहलवान सागर मूल रूप से हरियाणा (Haryana) के रोहतक का रहने वाला था, जो कि अभी माडल टाउन में एक फ्लैट में रह रहा था। इसी फ्लैट को खाली कराने को लेकर सुशील कुमार और सागर के बीच विवाद चल रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक जिस फ्लैट को लेकर विवाद चल रहा था वह फ्लैट सुशील की पत्नी के नाम है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।