#MuzaffarpurKand- राहुल ने केंद्र पर साधा निशाना
#MuzaffarpurKand : राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर कांड पर टिप्पणी करते हुए कहा कि देश में आज अजीब सा माहौल बन गया है। उन्होंने कहा कि हम हर हिंदुस्तानी महिला के साथ खड़े हैं। हम हर हिंदुस्तानी महिलाओं के लिये यहां आए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश में महिलाओं पर अत्याचार और आक्रमण हो रहे हैं। देश में जो भी कमजोर है, उसपर हमले हो रहे हैं। राहुल ने कहा कि हम हर महिला और कमजोर के साथ खड़े हैं।
बता दें कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 34 बच्चियों के साथ हैवानियत की गई। राज्य सरकार के अनुरोध पर इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है।
सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच
इससे पहले बिहार के पूर्व उप-मुख्ममंत्री तेजस्वी यादव ने मुजफ्फर कांड पर बोलते हुए कहा कि बिहार में दुर्योधन चीरहरण कर करा है। उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल आरोपियों को बिहार सरकार बचा रही है। तेजस्वी ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में जंगलराज आ गया है उन्होंने मुजफ्फरपुर कांड की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराने की मांग की।
विरोध प्रदर्शन के लिए इकट्ठा