हाउसफुल हो गया है #Nainital
देश के लोकप्रिय पर्यटन स्थल #Nainital के अधिकारियों ने निजी वाहनों में आ रहे लोगों से आग्रह किया है कि वे अपनी गाड़ियों को शहर की सीमा के बाहर छोड़कर ही शहर के भीतर दाखिल हों. शहर में विभिन्न स्थानों पर इस संबंध में बैनर लगाए गए हैं.
‘नैनीताल हाउसफुल’ के बैनर
- उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने शहर में यातायात की लचर व्यवस्था के लिए अधिकारियों को लताड़ा था.
- इसके बाद यह कदम उठाया गया है.
- अमूमन किसी भी शहर में जाने पर वहां ‘स्वागत’ के बोर्ड लगे होते हैं लेकिन नैनीताल के प्रमुख चौराहों और पर्यटन स्थलों पर ‘नैनीताल हाउसफुल’ के बैनर लगे हुए हैं.
- भीमताल चौराहा, काठगोदाम पुलिस चौकी चौराहा और नरीमन चौराहा पर ये बैनर लगे हुए हैं.
- नैनीताल के यातायात पुलिस के प्रभारी महेश चंद्र ने बताया कि ये बैनर सोमवार को लगाए गए क्योंकि अधिकारियों को यातायात को नियंत्रित करने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.
प्रतिदिन तीन से चार हजार वाहन
यातायात अधिकारी महेश चंद्र ने बताया कि नैनीताल में 12 पार्किंग स्थल हैं, जिनमें कुल 2,000 चारपहिया वाहनों को रखा जा सकता है लेकिन शहर में प्रतिदिन तीन से चार हजार वाहन आ रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश से वीकेंड में सैलानियों के आने पर यातायात की स्थिति नियंत्रण से बिल्कुल बाहर हो जा रही है.
पर्यटकों के वाहनों को शहर के बाहरी इलाके कालाढुंगी, नारायण नगर, रूसी बायपास के पास अस्थायी तौर पर रोका जा रहा है.