शारदीय नवरात्र : इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना से सुख-समृद्धि की इच्छाएं पूरी होती हैं. नवरात्रि (Navratri) में देवी के नौ दिन के व्रत का बड़ा महत्व है. इन नौ दिनों में हर किसी को कुछ खास नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए.
आइए जानते हैं नवरात्र के समय में कौन से काम करने से बचना चाहिए…
नवरात्रि के दौरान हल्का और सात्विक भोजन करना चाहिए. नवरात्र (Navratri) के दौरान खाने में प्याज, लहसुन और नॉन वेज बिल्कुल न खाएं.
व्रत में नौ दिनों तक खाने में अनाज और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. खाने में कुट्टू का आटा, समारी के चावल, सिंघाड़े का आटा, साबूदाना, सेंधा नमक, फल, आलू, मेवे, मूंगफली खा सकते हैं.
नौ दिन का व्रत (vrat) रखने वालों को काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. इस दौरान सिलाई-कढ़ाई जैसे काम भी वर्जित होते हैं, जिनमें नुकीली चीजों का इस्तेमाल होता है.
संभव हो तो नवरात्र के दौरान व्रत रखने वाले लोगों को बेल्ट, पर्स, चप्पल-जूते, बैग जैसी चमड़े की चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. मंदिरों में प्रवेश से पहले भी इन चीजों को बाहर रखकर जाना चाहिए.
यह भी खबरें पढें :
- #UTTARPRADESH : बाराबंकी में मिला किशोरी का अर्धनग्न शव
- व्यंग्य :#GDP गर्त में, देश में सब चंगा सी!
- मंत्रों में सबसे शक्तिशाली है #GAYATRIMANTRA, इन नियमों से करें जाप
- #HEALTH : क्या आपको भी अक्सर आते हैं चक्कर? इन गंभीर बीमारियों का…
- जानें कैसे हुई दुर्गा मां की उत्पत्ति, पौराणिक कथा
अगर आप नवरात्रि में कलश स्थापना कर रहे हैं, माता की चौकी का आयोजन कर रहे हैं या अखंड ज्योति जला रहे हैं तो इन दिनों घर खाली छोड़कर नहीं जाएं. पूजा घर को गंदा नहीं रखें. बिना दीपक जलाए कभी भी शक्ति की पूजा नहीं की जा सकती है.
नवरात्र के दौरान मांसाहार और शराब इत्यादि से बिल्कुल दूर रहना चाहिए. व्रत में शारीरिक और मानसिक दोनों ही तरह से संयम जरूरी है.
विष्णु पुराण के अनुसार, नवरात्रि के समय में दिन के समय सोने से बचना चाहिए. मन में कपट रखने या किसी को अप शब्द कहने से भी बचना चाहिए.
नवरात्र (Navratri) के दौरान नाखून काटना भी वर्जित होता है इसलिए नवरात्र शुरू होने से पहले ही नाखून काट लेने चाहिए. नवरात्रि में नौ दिन का व्रत रखने वालों को दाढ़ी-मूंछ और बाल नहीं कटवाने चाहिए.
यह भी खबरें पढें :
- केंद्र सरकार महिला स्वरोजगार योजना में महिलाओं के बैंक खाते में 1 लाख रुपए दे रही !
- आबकारी विभाग ने 70,000 से अधिक नियुक्तियां निकाली !
- जाने #GAYATRIMANTRA की कैसे हुई थी उत्पत्ति?
-
CINEMA HALL REOPEN GUIDELINE: होंगे ये खास इंतजाम, मानने होंगे नियम