Nazul Land : यूपी विधानसभा (UP Assembly) से पास उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) नजूल संपत्ति (लोक प्रयोजनार्थ प्रबंध और उपयोग) विधेयक 2024 गुरुवार को विधान परिषद में अटक गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) खुद विधेयक के विरोध में खड़े हो गए। Nazul Land
अरबो की जमीन पर कब्जे की जांच को प्रशासनिक टीम गठित
सरकार नजूल भूमि को अब पट्टे पर नहीं देगी
SC-ST आरक्षण के अंदर कोटे पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
चौधरी के प्रस्ताव पर विधेयक को प्रवर समिति को सौंप दिया गया। विधेयक को समीक्षा के लिए समिति के पास भेज दिया गया है. विधान परिषद में BJP के सदस्यों की संख्या सबसे ज्यादा है, फिर भी विधेयक पास नहीं हो सका. डिप्टी सीएम केशव मौर्य विधान परिषद में नेता सदन हैं। जिस वक्त इस विधेयक पर चर्चा हो रही थी, भूपेंद्र चौधरी के अलावा दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक साथ बैठे हुए थे।
यूपीएसआईडीसी टॉप 10 बकाएदारों में
ASHOK-गोल्डी समेत कई ब्रांडेड मसालों में मिला कीटनाशक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और संगठन के बीच की लड़ाई गुरुवार को मानसून सत्र (Monsoon Session) तक पहुंच गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास विभाग से जुड़ा नजूल बिल (Nazul Land) विधानसभा से पास हो चुका है. गुरुवार को विधान परिषद में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने इस पर असहमति जता दी. विधानसभा में पास बिल अब विधान परिषद में फंस गया है. MLC भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि अभी इस मुद्दे पर सहमति नहीं है. इसलिए इसे प्रवर समिति में भेजा जाए. विधान परिषद सभापति ने आग्रह स्वीकार कर लिया.
हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा के लिए बने चबूतरे को प्रशासन ने ढहाया
अवनीश दीक्षित पर जमीन कब्जाने के आरोप में एक और FIR