Kainchi Dham : कैंची धाम आश्रम के बाबा नीम करोली महाराज (Neem Karoli Baba) की ख्याति विश्वभर में प्रसिद्ध है. नीम करोली बाबा को भक्त हनुमान जी का अवतार मानते हैं.
30 दिनों में मांगे सार्वजनिक व धार्मिक संगठनों से सुझाव
10 जिलों में आंधी-बारिश, 16 में हीटवेव अलर्ट
IGRS में गिरी रैंक पर डीएम सख्त, कई विभागों को नोटिस
कैंची धाम (Kainchi Dham) से कई चमत्कार और रहस्य भी जुड़े हुए हैं. मान्यता है कि यहां आने वाले हर भक्त की मुराद पूरी होती है और कोई खाली हाथ नहीं लौटता है. कैंची धाम में देश-विदेश से श्रद्धालु और जानी-मानी हस्तियां पहुंचती हैं.
पूरी होती हैं भक्तों की मुरादें
भारत में कई पावन और धार्मिक तीर्थस्थल है, जहां भक्तों की मुरादें पूरी होती हैं. ठीक ऐसा ही एक पावन धाम है देवभूमि उत्तराखंड के नैनीताल से लगभग 65 किलोमीटक की दूरी पर स्थिति ‘कैंची धाम’.
बिग बॉस हाउस की पहली झलक आई सामने
नगर निगम के अधिकारियों पर लाखों की घूस मांगे जाने की शिकायत
DHIRENDRA KRISHNA SHASTRI BAGESHWAR DHAM NEWS
‘बिपरजॉय’ से देर से बरसेंगे बदरा, झेलनी पड़ेगी भीषण गर्मी
बाबा के दरबार में लगेगा भव्य मेला
गुरुवार 15 जून 2023 को कैंची धाम का 59 वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा. वैस तो पूरे साल यहां भक्तों का तांता लगा रहता है लेकिन इस खास मौके पर यहां 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है और विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा. बाबा नीम करोली पहली बार 1961 में यहां आए थे और उन्होंने 1964 में कैंची धाम की स्थापना अपने मित्र पूर्णानंद के साथ मिलकर की थी.
कैंची धाम से जुड़े हैं कई चमत्कार
कैंची धाम चमत्कारों और रहस्यों से भरा है. देशभर में बाबा के कई आश्रम हैं. लेकिन उत्तराखंड स्थित कैंची धाम नीम कोरली बाबा का सबसे बड़ा आश्रम है. यहां नीम करोली बाबा का समाधि स्थल भी है. भारत के साथ ही कैंची धाम में विदेशी भक्तों की भीड़ रहती है.
जल घी में बदल गया
कहा जाता है कि इस धाम में बाबा के कई चमत्कार हुए. कैंची धाम से जुड़े कई चमत्कारों में एक यह है कि, एक बार कैंची धाम में भंडारा चल रहा था. लेकिन तभी घी कम पड़ गई. भक्तों ने यह बात बाबा को बताई. बाबा ने भक्तों को नदी से जल भरकर लाने को कहा. बाबा के आदेश पर नीचे बहती नदी से कनस्तर में जल भरकर लाया गया और उसे प्रसाद बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया. लेकिन पात्र में डालते ही जल घी में बदल गया.
कहा जाता है कि एक बार भक्त गर्मी से बहुत तप रहा था. तब नीम करोरी बाबा ने अपने भक्त को गर्मी की तपती धूप में बचाने के लिए बादल की छतरी बनाकर उसे उसकी मंजिल तक पहुंचवाया. पावन कैंची धाम और बाबा नीम करोली से ऐसे कई किस्से जुड़े हैं, जिसे जानकर या सुनकर लोग यहां खुद बाबा की शरण में खिंचे चले आते हैं.
FORMER TWITTER CEO JACK DORSEY ने भारत सरकार पर लगाए आरोप
घर में लगा है WIFI तो भूलकर भी न करें ये काम
कानपुर DM विशाख जी को KDA का अतिरिक्त प्रभार
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का रिपोर्टर को धमकाते वीडियो वायरल