ARTI PANDEY
गौवंशों के रखरखाव और उनकी देखभाल को लेकर प्रशासन काफी गंभीर है। इसको लेकर कई दफा आदेश भी दिया गया है। अब भीतरगांव ब्लॉक के बिरहर गांव की गोशाला में 3 मृत गोवंशों के शवों का समय से निस्तारण न करना और उनको सुरक्षित स्थान पर न रखना ग्राम प्रधान और सचिव पर भारी पड़ गया। दो माह तक चली जांच के बाद सचिव को निलंबित कर दिया। प्रधान के अधिकार छीन लिए गए और पशु चिकित्साधिकारी को नोटिस जारी किया गया है। डीपीआरओ कमल किशोर ने बताया कि प्रधान और सचिव द्वारा गोवंशों के शव निस्तारण में लापरवाही बरती गई थी। जांच में दोषी पाए गए। लापरवाही में निलंबित किया गया है।
विधायक इरफान सोलंकी की रिमांड बढी
GSVM MEDICAL COLLEGE NEWS: महंगे इम्प्लांट खरीदवाए जाने की जांच शुरू
बिरहर गांव की गोशाला में 21 अगस्त 2022 को तीन बीमार गोवंशों की मृत्यु हो गई थी। मृत्यु के बाद तीनों खुले में ही कीचड़ में पड़े रहे थे। उनके शवों को किसी ने सुरक्षित स्थान पर नहीं रखवाया था। जबकि मरने की सूचना प्रधान, सचिव और पशु चिकित्साधिकारी को दे दी गई थी। इस बीच किसी ने शवों का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। जिसका सज्ञान लेकर डीएम विशाख जी ने जांच बैठाई थी। तीन माह तक चली जांच में जवाब तलब करने के बाद ग्राम पंचायत अधिकारी जगभान सिंह, प्रधान उमादेवी और पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सर्वेद्र सिंह को दोषी पाया गया। जिलाधिकारी के निर्देशन पर सचिव को निलंबित और प्रधान के सारे अधिकारी समाप्त कर दिए गए हैं। पशु चिकित्साधिकारी को नोटिस दिया गया है।
इस साल अक्षय तृतीया पर बन रहे हैं कई ‘महायोग’, जानिए…
सूजन के साथ सर्दियों में बढ़ गया है जोड़ों का दर्द, तो डाइट में शामिल करें…
पालक से इन लोगों को रहना चाहिए दूर…
बड़े ही नहीं बच्चे भी हो सकते हैं थायरॉइड के शिकार, करें पहचान
नोडल अधिकारी ने वही देखा, जो अफसरों ने दिखाया
तेज तर्रार रिपोर्टर यशपाल शर्मा को हिमाचल प्रदेश में नई जिम्मेदारी मिली