Nepal Plane Crash : नेपाल (Nepal) की राजधानी काठमांडू (Kathmandu) में आज बुधवार एक बड़ा विमान हादसा हुआ। काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश हो गया। इस विमान में 19 लोग सवार थे,जिनमें से 18 लोगों की मौत की खबर है। Nepal Plane Crash
नेपाल के काठमांडू में प्लेन क्रैश,18 की मौत
UTTAR PRADESH IAS-PCS TRANSFER
समीक्षा बैठक में गैरहाजिर अफसरों को डीएम ने जारी किया नोटिस
नेपाल में हुए विमान हादसे ने एक बार फिर टेबलटॉप रनवे को सुर्खियों में ला दिया है। टेबलटॉप रनवे दुनिया भर में कई बड़ी विमान दुर्घटनाओं का कारण बन चुकी है।
यूपीएसआईडीसी टॉप 10 बकाएदारों में
क्या होता है टेबलटॉप रनवे
टेबलटॉप रनवे (Table-Top Runways) एक ऐसा रनवे होता है, जो आमतौर पर ऊंचाई पर स्थित होते हैं। ये रनवे किसी पठार या पहाड़ी इलाके पर होते हैं। इन रनवे के एक या दोनों तरफ गहरी खाई होती है। इसका मतलब है कि रनवे के एक या एक से ज़्यादा तरफ़ से ढलान बहुत ज़्यादा है। टेबलटॉप रनवे (Table-Top Runways) पर प्लेन लैंड कराना काफी कठिन होता है, क्योंकि अगर विमान रनवे से आगे निकल जाता है, तो वह सीधे नीचे गिरेगा।
पांच जिलों के एडीएम को प्रतिकूल प्रविष्टि
जानिए बजट में किसानों के लिए और क्या-क्या
भारत में भी है पांच टेबलटॉप रनवे
भारत में पांच हवाई अड्डों पर टेबलटॉप रनवे है। जिन हवाई अड्डों पर टेबलटॉप रनवे बने हुए हैं उनमें शामिल है- शिमला, कालीकट, मैंगलोर, लेंगपुई (मिजोरम) और पाकयोंग (सिक्किम)। इनमें से केरल और मैंगलोर के हवाई अड्डों पर पहले भी बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। 22 मई 2010 को दुबई से मैंगलोर जा रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान 812 लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इसमें छह क्रू सदस्यों सहित 158 यात्री मारे गए थे।