Netflix Bans : नेटफ्लिक्स ने controversial series IC 814- द कंधार हाईजैक (IC 814- The Kandahar Hijack) में मंगलवार, 3 सितंबर को बदलाव कर दिए। अब सीरीज के ओपनिंग डिस्क्लेमर में ही हाईजैकर्स के रियल और कोड नाम दिखेंगे।
Anti Rape Bill : पीड़ित के कोमा में जाने या मौत होने पर दोषी को 10 दिन में फांसी
वर्किंग आवर के बाद कर्मचारियों को फोन-मेल करने पर लगेगा जुर्माना
1999 में अफगानिस्तान के कंधार में भारत के लोगों से भरे हुए हवाई जहाज IC 814 को आतंकवादियों के जरिए hijack कर लिया जाता है और बदले में भारतीय जेल में मौजूद आतंकवादियों को रिहा करने की मांग की जाती है। इस घटनाक्रम को हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज आईसी 814- द कंधार हाइजैक में दिखाया गया।
लेकिन अपनी से ज्यादा आतंकवादियों के किरदार में नजर आने वाले कलाकारों के हिंदू कोडनेम को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। जिस पर भारतीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स को समन भेजा। इसके बाद अब नेटफ्लिक्स की तरफ से ताजा बयान जारी किया गया।
Netflix सीरीज में करेगी अहम बदलाव
आईसी 814- द कंधार हाइजैक पर बढ़ते विवाद को देखते हुए सोमवार को देश के सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को तलब किया गया। इसके आधार पर मंत्रालय और नेटफ्लिक्स के सदस्यों के बीच मंगलवार को मीटिंग हुई।
इसके बाद नेटफ्लिक्स की तरफ से सीरीज में बदलाव के आश्वासन दिया गया और बड़ा जारी किया गया है। जिसमें नेटफ्लिक्स कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल की ओर से कहा गया है-
बढ़ते विवाद को देखते हुए हम सीरीज में शुरुआती डिस्क्लेमर में परिवर्तन करेंगे।
डिस्क्लेमर में आतंकियों के असली नाम के साथ कोडनेम को भी शामिल किया जाएगा।
प्रामाणिक प्रतिनिधित्व के साथ भारत की कहानी दर्शाने के लिए प्रतिबद्ध है।
ये वो मेजर केंद्र बिंदु हैं, जो आईसी 814- द कंधार हाइजैक में बदले जाएंगे। बता दें कि 29 अगस्त को इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है।
तहसीलदार न्यायिक सदर पर निलंबन की कार्रवाई
मंत्रालय ने लगाई थी नेटफ्लिक्स को फटकार
आईसी 814 के विवाद को जहन में रखते हुए मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स को फटकार भी लगाई थी। 3 सितंबर को समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट में ये जानकारी दी गई कि सरकार ने नेटफ्लिक्स पर भारत के लोगों की भावानओं के साथ खिलवाड़ करने को लेकर लताड़ा है और फैक्ट चेक को लेकर जवाब मांगा है। जिस पर अब नेटफ्लिक्स ने अपना पक्ष रखा है। सीरीज में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट को हाईजैक करने वाले आतंकी, पूरी घटना के दौरान रियल नामों की बजाय, कोड नेम जैसे बर्गर, चीफ, शंकर और भोला इस्तेमाल करते नजर आए।
सोशल मीडिया पर लोगों ने ‘IC 814’ में हाईजैकर्स के हिंदू नामों को लेकर आपत्ति जताई। आरोप लगाया कि ये आतंकवादियों के रियल नाम छिपाने की कोशिश है। IC 814 सीरीज 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई।