इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपना नया एप्लीकेशन लॉन्च किया है, जो खास लैपटॉप और कंप्यूटर के लिए होगा। बता दें कि अभी तक WhatsApp केवल एंड्राइड और iOS यूजर के लिए ही उपलब्ध था। लेकिन अब कंपनी ने Mac और Windows PC के लिए एक अलग एप्लीकेशन उपलब्ध करा दिया है। ऐसे में यूजर को लैपटॉप और कंप्यूटर पर WhatsApp एक्सेस करने में काफी आसानी हो जाएगी। मतलब लैपटॉप और कंप्यूटर पर WhatsApp चलाने के लिए यूजर को बार-बार सर्च बार में जाकर WhatsApp Web नहीं सर्च करना होगा। यूजर काफी आसानी से ही WhatsApp को लैपटॉप और कंप्यूटर से कनेक्ट कर पाएंगे।
यह खबर पढें
- जानें, कब है नए साल की पहली #EKADASHI, तिथि एवं महत्व
- इन स्मार्टफोन्स में बंद होने वाला है #WHATSAPP सपोर्ट
- #SANKASHTICHATURTHI पर इन बातों का रखें खास ख्याल
- ये रिवॉल्वर ब्रिटेन की ‘वेब्ले स्कॉट रिवॉल्वर’ को भी मात देगी
- #INDIANRAILWAYS : बदल गया स्पेशल ट्रेनों का समय, देखें लिस्ट
कैसे करें इस्तेमाल
- सबसे पहले यूजर को WhatsApp Web पेज इंटरनेट पर सर्च करना होगा।
- जहां पर WhatsApp Web And Desktop पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद एक पेज खुलेगा, जहां पर Download for Windows (64-BIT) पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद 164MB की WhatsApp Setup फाइल डाउनलोड हो जाएगी।
- इस 164MB की फाइल पर क्लिक करके इंस्टॉल करना होगा।
- इसके बाद लैपटॉप और कंप्यूटर पर WhatsApp का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
- WhatsApp को टूलबार में पिन किया जा सकेगा।
क्या होगा फायदा
लैपटॉप और पीसी के लिए नया एप्लीकेशन आने से यूजर को WhatsApp को इस्तेमाल में काफी आसानी हो जाएगी। यूजर WhatsApp को टास्कबार में पिन कर सकेगा और वहीं से लॉग-इन और लॉग-आउट कर पाएगा। साथ ही नोटिफिकेशन के अपडेट मिलता रहेगा। यूजर लैपटॉप पर WhatsApp स्टेट्स को देख पाएगा। यूजर लंबे वक्त से लैपटॉप और कंप्यूटर के लिए अलग एप्लीकेशन की मांग कर रहे थे, जिसे फाइनली कंपनी ने उपलब्ध करा दिया है।
यह खबर पढें
- #HEALTH : महिलाओं को अपनी डाइट में इन चीजों को जरूर शामिल करनी चाहिए
- जानिए, जनवरी 2021 में किन राज्यों में है स्कूल खोलने की तैयारी
- जून 2021 में आएंगे ये VRAT & FESTIVAL, देखें लिस्ट
- अक्टूबर महीने में आएंगे ये VRAT & FESTIVAL, जानें
- #HAIRFALL रोकने के लिए आपकी डाइट में जरूर शामिल होने चाहिए ये फूड्स
- घर पर ऐसे बनाइए अलसी गोंद के लड्डू