New Born Baby: छोटे बच्चों को या New Born Baby को लोग ठंड से बचने के लिए रूम हीटर के पास सुला देते हैं।उनकी कोशिश होती है कि बच्चों को ठंड न लगे और बच्चे रात भर सुकून से सो सकें। New Born Baby
सर्दी में दिल को ठंडा पड़ने से बचाएंगे ये टिप्स, खतरा होगा कम
लेकिन कई बार ऐसा करने से आप उनके लिए मुसबीत खड़ी कर सकते हैं। यहां कुछ कारण हैं जिनकी वजह से रूम हीटर का उपयोग करना छोटे बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है।
धुएं से घुट सकता है दम
बहुत कम लोगों को पता है कि रूम हीटर से धुआं निकलता है। रूम हीटर से निकलने वाले धुएं में कार्बन मोनोऑक्साइड होता है। यह धुआं बच्चे की सेहत को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचा सकता है। मुश्किल यह है कि कई बार यह धुआं दम घुटने का कारण भी बन सकता है।
जानिए, सेहत के लिए कितनी फायदेमंद है शाम की चाय
एक महीने तक रोजाना भुने हुए बादाम खाएंगे आप, तो…
आग लगने का खतरा
रूम हीटर में आग लगने का खतरा होता है, जो छोटे बच्चों के लिए जानलेवा हो सकता है। कई बार बच्चों को छोड़कर माता पिता अपने अपने काम में बिजी हो जाते हैं। ऐसे में यह खतरा रहता है कि शॉट सर्किट की वजह से रूम हीटर में आग न लग जाए।
तापमान बढ़ने से हो सकता है नुकसान
रूम हीटर से निकलने वाली गर्म हवा छोटे बच्चों के लिए खतरनाक हो सकती है, क्योंकि इससे उनके शरीर का तापमान बढ़ सकता है। उनकी स्किन वैसे ही बहुत सेंसेटिव होती है। ऐसे में अगर आप उनको रूम हीटर के सामने काफी देर तक रखते हैं तो वह जल भी सकते हैं।
सर्दियों में रजाई या कंबल में मुंह ढककर सोने से हो सकते हैं यह नुकसान
संभल जाइए, लेटने के दौरान अगर सीने पर रखते हैं फोन तो…
बरतें ये कुछ सावधानियां
रूम हीटर को सुरक्षित स्थान पर रखें
रूम हीटर को ऐसे स्थान पर रखें जहां छोटे बच्चे इसके पास न जा सकें। या फिर न्यू बॉर्न बेबी है तो तभ भी हीटर को दूर ही रखें ताकि अगर हीटर गिर जाए या उसमें किसी वजह से शॉट सर्किट हो जाए तो आपके बच्चे को कोई तकलीफ न पहुंचे।
टेंपरेचर को करें कंट्रोल
रूम हीटर का तापमान नियंत्रित करें ताकि यह अधिक गर्म न हो। रूम हीटर के पास आग बुझाने के साधन रखें ताकि आग लगने की स्थिति में इसका उपयोग किया जा सके। इसके साथ ही छोटे बच्चों को रूम हीटर के पास न जाने दें। ऐसा करके आप उन्हें सुरक्षित रख सकते हैं।
खांसी-जुकाम से छुटकारा दिला सकता है अमरूद, खाने का सही तरीका
हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं है गुनगुना पानी
कभी सोचा है कि ‘छींक’ आने पर क्यों बंद हो जाती हैं आंखें?
सर्दियों में इन फलों को जरूर करें डाइट में शामिल