New Delhi Railway Station Stampede Live: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को रात भगदड़ होने पर 3 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई। इनमें 14 महिलाएं और 3 बच्चे हैं। NDLS Stampede
New Delhi Railway Station Stampede : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 18 मौतें
NDLS Stampede Live: ’15 लाशें हमने खुद उठाई’
घटना स्थल पर मौजूद एक कुली ने बताया, ‘प्रयागराज जाने वाली ट्रेन को 12 नंबर प्लेटफॉर्म से 16 नंबर पर कर दिया तो लोग 16 नंबर प्लेटफॉर्म पर भागने लगे. ऐसे में पुल और एस्केलेटर पर लोग फंस गए. हमनें खुद ने 15 लाशें लोड की हैं. प्रशासन के बहुत कम लोग थे. प्रशासन ने आग का समझ कर आग की दमकल गाड़ियां भेज दी.’
NDLS Stampede Live: मुआवजे का ऐलान
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना के प्रभावित लोगों को मुआवजे का ऐलान हो चुका है. मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.5 लाख का मुआवजा और मामूली रूप से घायल लोगों को एक लाख का मुआवजा दिया जाएगा.
NDLS Stampede Live: राहुल गांधी ने सरकार को घेरा
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा है, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है. शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं. यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है. प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे. सरकार और प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि बदइंतजामी और लापरवाही के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े.’
NDLS Stampede Live: LNJP हॉस्पिटल वर्कर ने क्या बताया?
दिल्ली के LNJP हॉस्पिटल की एक कर्मचारी गीता ने बताया, ’10 से 10.30 बजे यहां 15 डेड बॉडी लाई गई. 10 से 12 घायल थे. इसमें तीन बच्चों की लाशें भी थी.’