New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को रात भगदड़ होने पर 3 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई। इनमें 14 महिलाएं और 3 बच्चे हैं। NDLS Stampede. जबकि 12 लोग घायल हैं. घायलों में से 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है. NDLS Stampede
कुली ने बताया NDLS भगदड़ का भयानक मंजर
New Delhi Railway Station Stampede : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 18 मौतें
घायलों को लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में भर्ती किया गया है. LNJP अस्पताल ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर लोग हादसे में घायल हुए अपने परिजनों की जानकारी ले सकेंगे- 9873617028 और 011 23501207.
यात्रियों के सीढ़ी से फिसलने से हुआ बाद हादसा:CPRO
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) के अनुसार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सीढ़ी से फिसलने के कारण भगदड़ मच गई.
शवों का किया पोस्टमार्टम
आरएमएल हॉस्पिटल के अनुसार चार शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. एक शव अभी भी अस्पताल में रखा हुआ है, क्योंकि परिजन अभी अस्पताल नहीं आए हैं. आरएमएल को एलएनजेपी अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिए 5 शव सौंपे गए थे. इनमें 4 महिलाएं और 1 पुरुष का था.
दिल्ली पुलिस ने शुरू की जांच
दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना की रविवार को जांच शुरू कर दी है. जिसके तहत सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर यह पता लगाया जाएगा और ये पता किया जाएगी की अफरातफरी क्यों मची. ये जानकारी सूत्रों ने दी.
बिहार सरकार देगी 2 लाख का मुआवजा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की हुई मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को दो लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने की भी घोषणा की है. जबकि घायलों को 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.