RAHUL PANDEY
New Lotus Hospital Sealed for Holding a Patient Hostage in Gorakhpur: गोरखपुर के मरीज को बंधक बनाने के आरोप में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पैडलेगंज स्थित न्यू लोटस हॉस्पिटल को सील कर दिया है। साथ ही मरीज को अस्पताल से छुट्टी दिलाते हुए परिजनों के साथ घर भेजा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मामले में जांच कमेटी भी बना दी है। (New Lotus Hospital Sealed for Holding a Patient Hostage in Gorakhpur)
FROM PETROL TO CYLINDER AND CNG BECAME EXPENSIVE: रेस्टोरेंट से लेकर टिफिन के खाने पर पड़ा असर
22 YOUTUBE CHANNELS BANNED IN INDIA : भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में फैला रहे थे झूठी बातें
भुगतान के बाद भी और रुपये मांगे जा रहे थे (New Lotus Hospital Sealed for Holding a Patient Hostage in Gorakhpur)
जानकारी के मुताबिक, बांसगांव के हरिहर भैंसा थाना निवासी राहुल कुमार बेलदार ने सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दूबे से शिकायत की थी कि रिश्तेदार गोविंद को 18 मार्च को इलाज के लिए न्यू लोटस हॉस्पिटल (New Lotus Hospital) में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान एक लाख 65 हजार रुपये का भुगतान किया गया। लेकिन, इतने भुगतान के बाद भी और रुपये मांगे जा रहे थे, जिसे गोविंद के परिजन देने में असमर्थ थे।
ON WHICH DAY TO WORSHIP GIRL IN CHAITRA NAVRATRI: जानिए मुहूर्त और पूजा विधि
अग्रिम आदेश तक सील रहेगा (New Lotus Hospital Sealed for Holding a Patient Hostage in Gorakhpur)
आरोप है कि अस्पताल कर्मियों ने मरीज और परिजनों को बंधक बना लिया था। मामले की जानकारी होने पर परिजनों ने सीएमओ से शिकायत की। सीएमओ ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम को जांच के लिए न्यू लोटस हॉस्पिटल भेजा, जहां पर परिजनों को मुक्त कराया। इसके बाद अस्पताल को सील कर दिया गया है। सीएमओ ने निर्देश दिए हैं कि अस्पताल अग्रिम आदेश तक सील रहेगा।
VIGILANCE RAID ON DM CLOSE FRIENDS : औरैया के निलंबित डीएम के करीबियों पर विजिलेंस की छापामारी
KANPUR CITY THIRD EYE CLOSED: आखिर कैसे हो पाएगी सुरक्षा?
सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दुबे ने कहा कि (New Lotus Hospital Sealed for Holding a Patient Hostage in Gorakhpur)
शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच कराई गई है। जांच में यह बात सामने आई है कि इलाज के नाम पर अधिक रुपये लिए गए और मरीज और परिजनों को जाने नहीं दिया जा रहा था। टीम ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल को सील कर दिया है। साथ ही मरीज और परिजनों को घर भेज दिया गया है।
AC SIDE EFFECTS: अगर आप भी रोजाना कर रहे हैं AC का इस्तेमाल, तो जान लें ये