गोरखपुर से मुंबई के बीच नई साप्ताहिक #TRAIN
AGENCY
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेल प्रशासन बांद्रा (मुंबई) से गोरखपुर के बीच के एक वीकली स्पेशल #TRAIN चलाने जा रहा है. जो 14 अप्रैल से 27 मई के बीच बांद्रा टर्मिनस से हर शनिवार को और गोरखपुर से प्रत्येक रविवार को 7 फेरों के लिए किया जाएगा.
14 अप्रैल से 27 मई के बीच
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सीपी चौहान ने आईपीएन को बताया कि 82909 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक सुविधा स्पेशल ट्रेन 14, 21, 28 अप्रैल, 05, 12, 19 एवं 26 मई, प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 6.40 बजे चलकर बोरीवलीए वापी, सूरत, बड़ोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, दूसरे दिन भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जं. स्टेशनों पर रुकते हुए हाथरस सिटी, कासगंज, फरु खाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ (उत्तर रेलवे), गोंडा तथा बस्ती से 16.58 बजे छूटकर गोरखपुर 18.20 बजे पहुंचेगी.
साप्ताहिक सुविधा स्पेशल ट्रेन
वापसी यात्रा में 82910 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुविधा स्पेशल ट्रेन 15, 22, 29 अप्रैल, 6, 13, 20 एवं 27 मई को हर रविवार को गोरखपुर से 21.20 बजे चल कर उसी रूट से तीसरे दिन बांद्रा टर्मिनस 9.20 बजे पहुंचेगी.इस गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 5, शयनयान श्रेणी के 3, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 4, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 तथा जनरेटर यान के 2 कोचों सहित कुल 15 कोच लगेंगे.