New Year 2025: कुछ संकेत होते हैं जो ये जाहिर करते हैं कि आपके साल की शुरुआत कैसी होगी. और, फिर वो पूरा साल कैसा रहेगा. अगर आपको भी साल की शुरुआत में कुछ ऐसी चीजें दिखते हैं तो आपका साल भी खुशियों से भरपूर होगा. जान लीजिए कौन कौन सी हैं वो चीजें. New Year 2025
कौन थे संत निकोलस जो बन गए सेंटा क्लॉज? कहानी…
देखें, जनवरी से लेकर जुलाई तक, कब-कब एकादशी मनाई जाएगी? लिस्ट…
ऐसे सपने देखना
खुली आंखों से ही नहीं. बंद आखों से कुछ देखना भी शुभ हो सकता है. हम बात कर रहे हैं सपनों की, जो आंखें बंद करके ही देखे जाते हैं. नए साल की पहली सुबह अगर आपको सपने में सोने, चांदी या धन के भंडार दिखें तो ये भी सुख समृद्धि का संकेत माना जा सकता है. ये इस बात का इशारा भी है कि आपको बहुत जल्द अपना लाइफ पार्टनर मिल जाएगा.
इन आवाजों का सुनाई देना
आप नए साल की सुबह आंख खोलते हैं. और इसके साथ ही आपके कानों में शंख के बजने या फिर मंदिर की घंटी बजने की आवाज सुनाई दे जाए, तो समझिए कि ये एक बहुत ही शुभ संकेत है. मंदिर में पूजन के समय बजाई जाने वाली इन वस्तुओं के अलावा किसी चिड़िया के चहकने की आवाज सुनाई देना भी शुभ माना जाता है.
जाने, किसकी संतान हैं मंगल देव, पौराणिक कथा
साल 2025 में कब-कब मनाई जाएगी पूर्णिमा, List
धार्मिक अनुष्ठान या पूजा होते हुए देखना
घर से निकलते समय अगर आपको मंदिर में पूजा-पाठ या किसी धार्मिक अनुष्ठान का दृश्य दिखे, तो यह शुभ संकेत है. यह दर्शाता है कि आपका कार्य बिना किसी बाधा के सफल होगा और आपको ईश्वर की कृपा प्राप्त होगी.
खुशखबरी मिलने का संकेत
नए साल में आपको पहले ही दिन अपने घर पर किसी पक्षी का घोसला दिख जाए तो समझिए कि ये कोई खुशखबरी मिलने का संकेत है. कोई पक्षी घोसला बनाता दिखे तो ये भी खुशखबरी मिलने का ही संकेत होता है. उस घोसले को घर से हटाने की जगह उसे किसी ऐसी जगह रख दें जहां वो सेफ रहे.
ये चीजें भी हैं शुभ
इसके अलावा अगर आपको सुबह सुबह सफेद फूल दिखे या हाथी आता दिख जाए तो इसे भी खुशहाली का संकेत ही मानें. माना जाता है कि कैसे लोगों पर पूरे साल मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी.
वैवाहिक जीवन से लेकर धन तक दूर होंगी सभी समस्याएं
राजा जनक ने कब और कहां पर की थी शिवलिंग की स्थापना
कब है मौनी अमावस्या? डेट और शुभ मुहूर्त