पुलिस बल की मौजूदगी में ऐसी क्रूरतापूर्ण हरकत कैसे
उत्तर प्रदेश के सीएम के गृहनगर गोरखपुर से सटे जिले कुशीनगर में शिक्षक की गोली मारकर हत्या के बाद हत्यारोपी के भीड़ की हिंसा के शिकार हो जाने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने यूपी सरकार और डीजीपी को नोटिस भेजा है। एनएचआरसी NHRC ने पूछा है कि पुलिस बल की मौजूदगी में भीड़ ने कानून हाथ में लेकर ऐसी क्रूरतापूर्ण हरकत कैसे कर दी।
यह भी खबरें पढें :
- #UNNAORAPE : एक #IAS और दो #IPS लापरवाही के दोषी
- 21 सितम्बर से चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोले जाएंगे!
- #HIGHCOURT : कुल फीस का 70 फीसदी पेमेंट ले सकते हैं स्कूल
- पीएम का हिन्दू राष्ट्र पर यूपी सीएम को लिखे लेटर की सच्चाई
- प्रयागराज के SSP अभिषेक दीक्षित को निलंबित किया
NHRC ने कहा कि ‘पीड़ित पर जब डंडों और पत्थरों से बर्बरतापूर्वक हमला किया गया तब पूरी तरह से तैयार पुलिस टीम वहां मौजूद थी।’ आयोग ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए यह नोटिस जारी किया है। चार हफ्ते के अंदर इसका जवाब देना है।
ये हुई थी घटना
कुशीनगर Kushinagar के तरयासुजान थाने के रामपुर बंगरा गांव में सोमवार को शिक्षक सुधीर कुमार सिंह की हत्या गोरखपुर के नंदानगर के रहने वाले आर्यमन ने कर दी थी। इसके बाद उसने भागने की कोशिश की लेकिन भीड़ को देखकर छत पर चढ़ गया। आर्यमन ने ग्रामीणों में दहशत पैदा करने के लिए छत से भी फायरिंग की। आरोप है कि इस घटना की सूचना मिलने के बावजूद पुलिस काफी देर से पहुंची। पुलिस ने आर्यमन को पकड़ लिया था लेकिन गुस्साई भीड़ से उसे बचा नहीं पाई। भीड़ ने कस्टडी से खींचकर आर्यमन को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला।