कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर कई प्रदेशों में लॉकडाउन (Lockdown) की स्थिति बन रही हैं।पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में नाइट कर्फ्यू (Night curfew) व प्रतिबंधों की अवधि 1 जनवरी, 2021 तक बढ़ाने के आदेश दिए हैं। राज्य पुलिस (State police) को निर्देश दिए गए हैं कि विशेष रूप से मैरिज पैलेसों में सख्ती से इसका अनुपालन किया जाए।
यह खबर पढें
- #COVID मरीज के घर के बाहर लगाए पर्चे पर “सुप्रीम” फैसला
- #KIM KARDASHIAN HOT PHOTOS
- किराएदारी कानून पर #UTTARPRADESH GOVERNMENT ने लोगों से मांगे सुझाव
- #HEALTH : सर्दी में खतरनाक साबित हो सकता है #ROOMHEATER का इस्तेमाल
- #UTTARPRADESH : 6 साल के बच्चे का अपहरण, मांगी 50 लाख की फिरौती
- #UTTARPRADESH : पत्रकार पर जानलेवा हमला
पंजाब (Punjab) में 12 जिलों में करवाए गए दूसरे चरण के सीरो सर्वे के मुताबिक राज्य की कुल आबादी में से 24.19 प्रतिशत जनसंख्या करोना पॉजीटिव (corona positive) हो चुकी है। 95.9 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जिनमें इसके लक्षण नहीं देखे जा रहे। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान स्वास्थ्य सचिव हुस्न लाल ने सीरो सर्वे के नतीजे सांझे करते हुए बताया कि कुल 4678 लोगों के साथ बातचीत की गई। इन लोगों के ख़ून के नमूने भी लिए गए। इनमें से 1201 व्यक्ति आइजीजी रिएक्टिव (एंटीबॉडी) डाले गए, जिनमें से सिर्फ़ 4.03 प्रतिशत में लक्षण पाए गए, जबकि 95.9 प्रतिशत लक्षणों से रहित मिले।
शहरी इलाकों में 30.5 प्रतिशत पॉजीटिव दर, जबकि ग्रामीण इलाकों में 21.0 प्रतिशत पॉजीटिव (positive)दर पाई गई। लुधियाना में इसकी सब से अधिक मार पड़ी, जिसकी कुल पॉजीटिव दर 54.6 प्रतिशत रही। शहरी क्षेत्रों में यह दर 71.7 प्रतिशत पाई गई। इसके बाद फ़िरोज़पुर, जालंधर और एसएएस नगर (मोहाली) अधिक प्रभावित हुए। शहरी और ग्रामीण इलाकों में महिलाओं में पॉजीटिव अधिक पाई गई। प्रत्येक जिले में 400 नमूने एकत्र करने का जिम्मा सौंपा गया था, जिसमें से 200 नमूने ग्रामीण इलाकों से, जबकि 200 शहरी इलाकों में से लिए गए।
यह खबर पढें
- #INDIANRAILWAYS ने रद्द की ये ट्रेनें, कुछ गाड़ियों का बदला समय, लिस्ट
- जानें, 2021 की सभी शुभ तिथियां
- अब शराब के ठेकों पर कटेगी इलेक्ट्रॉनिक रसीद
- केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने जारी की पॉलिसी, अब इतने किलो होगा आपके #SCHOOLBAG का वजन