RAHUL PANDEY
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने (Allahabad High court On Lockdown) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पांच शहरों में लॉकडाउन लगाने के निर्देश दिए। हालांकि, योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने लॉकडाउन (Lockdown) लगाने से इनकार करते हुए कहा है कि जीवन बचाने के साथ गरीबों की आजीविका भी बचानी है। इसलिए शहरों में संपूर्ण लॉकडाउन अभी नहीं लगेगा। इस दौरान कोर्ट ने कोरोना से बचाव को लेकर यूपी सरकार की कार्यशैली पर गंभीर टिप्पणियां की हैं।
#HIGHCOURT : कानपुर सहित पांच जिलों के डीएम और एसएसपी से जवाब तलब उत्तर प्रदेश में #LOCKDOWN लगेगा या नहीं, क्या बोले सीएम योगी? #KANPUR : डीएम साहब के दफ्तर में ही कोरोना गाइडलान को साइडलाइन 1 मार्च से सामान्य स्थिति में खुलेगा #HIGHCOURT हाईकोर्ट ने #लॉकडाउन का दिया निर्देश, योगी सरकार का इनकार #NAVARATRI : अष्टमी, नवमी को किया जाता है KANYA PUJAN, जानिए तिथि, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त #NAVRATRI : अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्या पूजन से पहले एकत्र कर लें ये चीजें, जानें… #RAMNAVAMI : घर में हवन करवाना होता है शुभ, जानिए सामग्री की लिस्ट और विधि
न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा और न्यायमूर्ति अजित कुमार की पीठ ने कहा, ‘इस तरह की स्थिति में कोरोना कर्फ्यू के नाम पर नाइट कर्फ्यू (Night curfe) कुछ और नहीं, बल्कि आंख में धूल झोंकने वाला है। इसके जरिए संभवतः यह दिखाने का प्रयास किया गया कि हमारे पिछले आदेश का ख्याल रखा गया है। हम देख रहे हैं कि ज्यादातर लोग मास्क नहीं लगा रहे।’ गौरतलब है कि कोर्ट ने लखनऊ, बनारस, गोरखपुर, कानपुर नगर और प्रयागराज में संपूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) लगाने का निर्देश दिया था।
‘अंकुश नहीं लगाया गया तो पूरा सिस्टम बैठ जाएगा’
पीठ ने कहा, ‘हम इस तथ्य से आंख नहीं मूंद सकते कि किंग जॉर्ज अस्पताल और एसआरएन जैसे अन्य अस्पतालों के बड़ी संख्या में डॉक्टरों ने कोरोना संक्रमित होने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया है। यहां तक कि मुख्यमंत्री लखनऊ में आइसोलेशन में हैं। यदि लोकप्रिय सरकार की अपनी खुद की मजबूरियां हैं और वह इस महामारी में लोगों का आवागमन नहीं रोक सकती तो हम मूकदर्शक नहीं बने रह सकते।’ कोर्ट ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से स्थिति और खराब हुई है। यदि चीजों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो पूरा सिस्टम बैठ जाएगा और राहत ‘वीआईपी एवं वीवीआईपी’ तक ही सीमित रह जाएगी।
#HIGHCOURT : पुलिस हर सड़क, गली और मोहल्ले में कड़ी निगरानी करे #KANPUR : पढें कैसे प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा जनता उठा रही लॉकडाउन का एलान होते ही शराब की दुकानों के आगे लगी भारी भीड़ #KANPUR : ADCP समेत 20 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव
लखनऊ
इस पर यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Sarkar) ने लॉकडाउन (Lockdown) लगाने से इनकार कर दिया है। यूपी सरकार की ओर से कहा गया है कि प्रदेश में कई कदम उठाए गए हैं और आगे भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। जीवन बचाने के साथ ही गरीबों की आजीविका भी बचानी है। इसके चलते शहरों में संपूर्ण लॉकडाउन अभी नहीं लगेगा।
ACS सूचना नवनीत सहगल ने सोमवार को कहा कि प्रदेश में कोरोना (corona) के मामले बढ़े हैं और सख्ती कोरोना के नियंत्रण के लिए आवश्यक है। सरकार ने कई कदम उठाए हैं। सरकार की ओर से और भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसे में सरकार की ओर से फिलहाल शहरों में संपूर्ण लॉकडाउन अभी नहीं लगेगा। हालांकि कहीं-कहीं लोग अपने से बंदी कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सूबे में मेडिकल सुविधाएं बुरी तरह प्रभावित हैं. इस बीच योगी सरकार ने साफ कर दिया है शहरों में संपूर्ण लॉकडाउन अभी नहीं लगेगा।
योगी सरकार इस आदेश के खिलाफ आज (20 अप्रैल) को सुबह सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) जाएगी. आज सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट (High Court) के इस आदेश के खिलाफ योगी सरकार अपना पक्ष दायर करेगी।
#UTTARPRADESHNEWS : यूपी में रविवार को लॉकडाउन, 1000 का जुर्माना #CHANDIGARH में लगा वीकेंड लॉकडाउन कब है KAMADA EKADASHI? जानें तिथि, मुहूर्त, समय और… त्वचा पर पड़ गए हैं लाल चकत्ते, खुजली और निशान मिटाएंगे ये घरेलू उपाय CHAITRA NAVRATRI: स्वार्थसिद्ध और अमृतसिद्ध योग हैं विशेष लाभकारी क्या आप भी करते हैं खाना खाते समय ये गलतियां तो… #HEALTH : गर्मी में इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ ही बॉडी को कूल भी रखती है लस्सी, जानिए फायदे