NIT Student Abhishek Kumar got Google Job : दुनिया भर में बहुत से इंजीनियरिंग छात्र गूगल (Google) में नौकरी पाने का सपना देखते हैं। NIT Student Abhishek Kumar got Google Job
अखिलेश ने कहा कि STF – ‘सरेआम ठोको फोर्स’, कौन से वर्ग के कितने अधिकारी?
18 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए बनेंगे यह नियम, जानें…
लेकिन गूगल जैसी बड़ी कंपनी के पास अपने हिसाब से लोगो को चुनने का तरीका होता है। ऐसे ही एक होनहार युवक को बिहार (BIHAR) से गूगल ने चुना है। बिहार के जमुई जिले के एक छोटे से गांव जमु खरिया के रहने वाले अभिषेक कुमार एक कंप्यूटर इंजीनियर हैं। अभिषेक को गूगल के लंदन ऑफिस में 2 करोड़ रुपये सालाना के पैकेज पर नौकरी मिली और इसी के साथ उन्होंने अपने गांव-परिवार में सफलता का इतिहास रच दिया।
अगर आप सोच रहे हैं कि गूगल (Google) में नौकरी का मतलब आईआईटी से पढ़ाई तो आप गलत हैं। अभिषेक आईआईटी से नहीं पढ़े हैं। उन्होंने एनआईटी पटना से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है। वैसे गूगल में नौकरी पाना अभिषेक की पहली बड़ी उपलब्धि नहीं है।
पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी की सजा बढ़ाने की मांग
हाईकोर्ट की फटकार, बढ़ी कीमत पर नहीं लगेगा अतिरिक्त रोड टैक्स
साल 2022 में उन्हें अमेज़न में 1.08 करोड़ रुपये सालाना के पैकेज पर नौकरी मिली थी। मार्च 2023 तक उन्होंने अमेज़न में काम किया। उसके बाद वे जर्मनी की एक निवेश कंपनी की फॉरेन एक्सचेंज ट्रेडिंग यूनिट में काम करने लगे और अब अभिषेक को दिग्गज टेक कंपनी गूगल में जॉब मिली है।
अभिषेक कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और बड़े भाई को दिया है। उनके पिता इंद्रदेव यादव जमुई सिविल कोर्ट में वकील हैं। मां मंजू देवी गृहिणी हैं। स्थानीय खबरों के अनुसार अभिषेक और उनका परिवार झाझा में किराये के मकान में रहता है।
अभिषेक ने पहली से कक्षा 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई झाझा सिटी स्कूल से की। ग्यारहवीं और बारहवीं की पढ़ाई पटना हाई स्कूल से की। 2018 में उनका दाखिला एनआईटी पटना में हुआ।
ग्रेजुएशन के दौरान अभिषेक ने कंप्यूटर साइंस में दाखिला लिया और कोडिंग में उनकी रूचि बढ़ने लगी और उन्होंने सफलता की इबारत लिख दी।
‘पत्रकार’ विराट कोहली ने लिया गौतम गंभीर का इंटरव्यू
ऐसा मंदिर जहां पुरुष महिलाओं की तरह सज-धजकर, साड़ी पहनकर करते हैं पूजा