Nithari Kand Latest Update: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने नोएडा के चर्चित निठारी मामले में दोषी मनिंदर सिंह पंढेर और उसके नौकर सुरेंद्र कोली को 14 मामलों में बड़ी रहत देते हुए बरी कर दिया है। बता दें कि सुरेंद्र कोली ने 12 मामलों में फांसी की सजा के खिलाफ हाईकोर्ट (High Court) में अपील की थी, जबकि मनिंदर सिंह पंढेर ने दो मामलों में फांसी की सजा के खिलाफ अर्जी दाखिल की थी।
नवरात्र में व्रत के दौरान इन चीजों का करें सेवन
नवरात्र के दौरान इन रंगों के वस्त्र करें धारण
Nithari Kand Latest Update: कोली पर पंढेर के घर की देखभाल करने और लड़कियों को लालच देकर कोठी में लाता था. निठारी गांव से कई लड़कियां गायब हो गई थीं. पंढेर के घर के पास एक नाले में मानव अवशेष मिले थे. गाजियाबाद की CBI कोर्ट ने उन्हें पहले फांसी की सजा सुनाई थी। इस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। निठारी मामले में टोटल 14 केस में हाईकोर्ट ने दोषियों को बरी किया है। इसमें कोली को 12 और पंधेर को 2 मामलों में राहत मिली है।
गौरतलब है कि सुरेंद्र कोली को दस से अधिक मामलों में मौत की सजा सुनाई गई थी, जबकि पंढेर को तीन मामलों में मौत की सजा मिली थी. इन दोनों ने अपनी मौत की सज़ा के ख़िलाफ़ उच्च न्यायालय में अपील दायर की थी. फैसला जस्टिस अश्विनी कुमार मिश्रा और सैयद आफताब हुसैन रिजवी ने सुनाया.
गौरतलब है कि निठारी गांव की कोठी नंबर डी-5 से 2006 में नरकंकाल मिला था। घर के पास एक नाले से बच्चों के शव मिले। निठारी कांड का खुलासा लापता लड़की पायल के मिलने के बाद देश भर में सनसनी बन गया। शरीर के अंगों के पैकेटों को नालों से बरामद किया गया था और अपराधियों ने अवशेषों को नाले में फेंक दिया था। सुरेंद्र कोली, जो मूल रूप से उत्तराखंड से आया था, पंढेर के घर में घरेलू नौकर था।
दोनों आरोपियों ने उच्च न्यायालय में मौत की सज़ा को चुनौती दी थी। उन्होंने अदालत को बताया कि वे इन घटनाओं में शामिल नहीं थे और सजा केवल वैज्ञानिक और परिस्थितिजन्य साक्ष्य पर आधारित थी। आरोप थे कि कोली कोठी से गुजरने वाले बच्चों को बहला-फुसलाकर ले जाता था, उनका यौन शोषण करता था और फिर उनके शवों को नाले में फेंकता था। निठारी गांव के लोगों का आरोप था कि पंढेर की कोठी से अवैध रूप से शरीर के अंगों का व्यापार होता था।
पूरे देश में हड़कंप मच गया जब पुलिस ने कोठी के अंदर से नरकंकाल मिलने लगे। मामला सीबीआई को चला गया। सीबीआई की तफ्तीश में कोठी के बगल के नाले से चालिस पैकेट्स में मानव अंग बरामद हुए। मनिंदर सिंह पंढेर और उसके कर्मचारी को इसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया। इस खुलासे के बाद इलाके में अनेक बहसें हुईं। यह कहा गया कि पंढेर नेक्रोफिलिया नामक बीमारी से पीड़ित था, जो बच्चों की तरफ आकर्षित होता था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और Whatsapp, TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।