ARTI PANDEY
इंफ्लुएंजा (influenza A) का एच 3एन 2 वायरस फैला है। फिलहाल यहां इसकी जांच नहीं की गई है। लक्षणों के आधार पर मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जीएसवीएम मेडिकल कालेज (G.S.V.M. Medical College) के मेडिसिन विभाग सभागार में शुक्रवार को आयोजित कार्यशाला में चिकित्सा विशेषज्ञों ने बताया कि इंफ्लूएंजा ए को लेकर लोगों को परेशान होने या तनाव लेने की जरूरत नहीं है। पूर्व के फ्लू की तरह ही इस बार भी वायरस अपना रूप बदलकर खांसी, बुखार की तकलीफ दे रहा है। यह डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, कैंसर, किडनी, हृदय रोगियों को गंभीर कर सकता है। गंभीर मरीजों को जरूरत होने पर टेमीफ्लू दवा दी जा सकती है।
सपा विधायक इरफान सोलंकी बोले- मैं इस्तीफा देने को तैयार
माइक्रोबायोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. विकास मिश्र ने बताया कि इंफ्लुएंजा ए और एच3 एन2 वायरस क्या है? इनकी संरचना कैसी होती है? कैसे रूप बदलता है? लक्षणों से कैसे पहचानेंगे? कैसे जांच की जाती है? आदि जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंफ्लुएंजा के मरीजों को चार श्रेणियों में बाटा गया है।
कार्यशाला में मेडिकल कालेज के बाल रोग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर यशवंत राव ने बताया कि बच्चों में बुखार आने पर डॉक्टर को दिखाकर ही दवाएं देनी चाहिए क्योंकि बच्चों में लक्षणों, उम्र, स्थिति के हिसाब से डॉक्टर तय करता है कि किसे कितनी कितनी मात्रा में दवा – की डोज दी जानी चाहिए। बच्चे को डॉक्टर के पास ले जाने में 24 घंटे से ज्यादा का इंतजार नहीं करना चाहिए।
कालेज के क्षय रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आनंद कुमार ने बताया कि पांच साल से छोटे बच्चों, 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों, गर्भवती, महिलाओं, किडनी, लिवर आदि रोगियों में जल्द चपेट में आने की आशंका रहती है।
मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. विशाल गुप्ता, डॉ. आरके वर्मा, स्त्री रोग विभाग की डॉ. श्रुति गुप्ता ने भी इंफ्लुएंजा ए में अलग-अलग स्थितियों में जांच और इलाज के बारे में जानकारी दी। इसमें कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. संजय काला, उप प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. रिचा गिरि, प्रोफेसर डॉ. जेएस कुशवाहा, डॉ. एके गुप्ता, डॉ. बीपी प्रियदर्शी, डॉ. एसके गौतम, डॉ. मधु यादव, डॉ. सीमा द्विवेदी आदि मौजूद रहीं।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लगाई घोषणाओं की झडी
KANPUR मंत्री नंदी के निरीक्षण के बाद एक्शन
KANPUR DM VISHAKH JI : किसानों को परेशान करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा
CHAITRA NAVRATRI 2023: जानिए चैत्र नवरात्रि के बारे में हर एक चीज